/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/wham-2025-07-06-19-44-33.jpeg)
मसवासी के मानपुर कर्बला स्थित मेले में मारपीट के बाद मौके पर जमा भीड़। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर वाईबीएन नेटवर्क। यौमे आशूरा के मौके पर मानपुर कर्बला मैदान में लगे मेले में युवती छेड़ने को लेकर जमकर बवाल हो गया। एक युवक को छेड़छाड़ का आरोपी मानकर जमकर पिटाई की गई। जिससे उसकी हालत मरणासन्न हो गई।
रविवार को मानपुर स्थित कर्बला मैदान में मसवासी नगर समेत क्षेत्र के आसपास के ताजिए प्रत्येक वर्ष की भांति फिर से वर्ष भी ठहराए गए। इस मौके पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेला लगा था। मेले में महिलाएं भी मीना बाजार में खरीदारी कर रही थीं। चौकी क्षेत्र के गांव की युवती भी मीणा मेले में खरीदारी कर रही थी कि अचानक क्षेत्र के गांव के युवक ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। युवती ने विरोध किया तो युवक मारपीट पर आमादा हो गया, जिससे गुस्सा आए अन्य लोगों ने युवक की पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। पिटाई से उसकी हालत मरणासन्न हो गई। किसी तरह लोगों ने बीच बचाव कर मामले को रफा दफा किया। सूचना पाकर मेले में गश्त कर रही पुलिस भी पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत किया। इस दौरान मेले में हंगामा हो गया और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। घायल युवक को लोगों ने उसके घर पहुंचाया। इस दौरान मेले में काफी देर तक हंगामा होता रहा महिलाएं और बच्चे गदर की स्थिति से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे जिसे पुलिस ने बमुश्किल शांत किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News : तीन देशों के राजदूतों ने रामपुर के इमामबाड़ा कोठी खासबाग में देखा छुरियों का मातम
Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत
Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन
Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत