Advertisment

Rampur News: अशुद्ध पानी पीने से हो सकता है टाइफाइड, पेचिश, हेपेटाइटिस ए, हैजा व दस्त रोग, सीआरपीएफ में लगा स्वास्थ्य़ शिविर

सीआरपीएफ परिवार कल्याण केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर लगा, जिसमें अशुद्ध पानी से होने वाली बीमारियों की जांच के बारे में बताया गया। ताकि अपना स्वास्थ्य फिट रखा जा सके।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सीआरपीएफ सेंटर में लगे स्वास्थ्य शिविर में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सीआरपीएफ परिवार कल्याण केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर लगा, जिसमें अशुद्ध पानी से होने वाली बीमारियों की जांच के बारे में बताया गया।

सीआरपीएफ परिवार कल्याण केन्द्र में चिकित्सा शिविर के दौरान कंपोजिट अस्पताल सीआरपीएफ के सीएमओ डा० जितेनद्र कुमार साहू ने कहा कि अशुद्ध पानी पीने से कई बीमारियाँ हो सकती हैं, जिन.में हैजा, टाइफाइड, पेचिश, हेपेटाइटिस ए, और दस्त प्रमुख हैं। इसलिए पानी का इस्तेमाल जांच कर ही करें। अशुद्ध पानी से त्वचा में भी कई प्रकार के रोग एवं एलर्जी रोग हो जाते है। शुद्ध पानी की पहचान है रंगहीन‚ गंधहीन‚ स्वादहीन पानी।
बालरोग विशेषज्ञ डा प्रमोद गर्ग ने कहा कि पानी का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है, खासकर पीने के पानी और सफाई के लिए। पानी को सुरक्षित रखने के लिए, इसे उबालकर ठंडा करके या क्लोरीन की गोली डालकर शुद्ध करना चाहिए। इसके अलावा, पानी को जमा होने से रोकना, पानी की टंकियों को ढक्कन से बंद रखना और पानी के बर्तनों को साफ रखना भी ज़रूरी है। 
सीआरपीएफ क्षेत्रिय वाईफ एसोसिएशन की अध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा कि  अधिकतर बीमारियां अशुद्ध पानी के इस्तेमाल और पानी जमा रहने से होने वाले मच्छरों से होती है हमें सावधान रहते हुए स्वच्छता का व्यवहार अपना कर इन बीमारियों से बचे रहना होगा।
चिकित्सा शिविर आयुर्वेद मनोचिकित्सक कुलदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा० नवीन कुमार‚ यूनानी चिकित्साधिकारी डा रवीन्द्र कुमार के द्धारा रोगियों की जाँच एवं चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया एवं निःशुल्क आयुर्वेद एवं यूनानी दवाऐ दी गई।
इस दौरान रीजनल सीआरपीएफ वाइफ एसोसिएशन की अध्यक्ष रेखा सिंह‚ रेनू कुमारी‚ दयावती‚ एकता राजपूत‚ पुलकित यादव‚ लीना नागवंशी‚ मामिनी बाग‚ अल्का‚ कविता पाटिल‚ पल्लवी सिंह‚ नीतू‚ हेमलता यादव‚ स्मृति‚ रीमा चौबे आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: एसपी का फरमान- तीन दिन में थाने में जमा करा दें ड्रोन, नहीं तो पड़ेगा 5 लाख का जुर्माना

Rampur News: शोरूम स्वामी को अज्ञात वाहन ने रौंदा,

Rampur News: 11 हजार पावर के बिजलीघर की सीटी फटने से आपूर्ति ठप, उपभोक्ता बेहाल

Rampur News: मंसूरपुर के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

Rampur News: सावन के तीसरे सोमवार की वजह से हाईवे पर आज से फिर बंद हो जाएंगे भारी वाहन

Advertisment
Advertisment
Advertisment