/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1002989653-2025-11-06-07-18-54.jpg)
रामपुर में पुलिस गश्त करते एसपी विद्यासागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिले में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र के थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एसपी विद्यासागर मिश्र ने मय पुलिस बल पैदल गश्त की।
गश्त के दौरान बाजारों, प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता एवं जनसहयोग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। वहीं गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी कराई।
वाहनों की हुई चेकिंग
सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” के उद्देश्य से मनाए जा रहे यातायात माह, नवम्बर 2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस ने जनजागरूकता अभियान चलाया । अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने चारपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सेफ्टी बेल्ट लगाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की गई। चालकों को बताया गया कि लापरवाही से वाहन चलाना न केवल स्वयं के लिए बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है।
दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने, निर्धारित लेन में चलने एवं ओवरलोडिंग न करने की सलाह दी गई। यातायात पुलिस द्वारा नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर होने वाले चालान, दण्डात्मक प्रावधानों तथा दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: कार्तिक पूर्णिमा पर रामपुर जिले के 19 घाटों पर 1.16 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us