/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/1002989151-2025-11-05-23-48-13.jpg)
रामपुर में रामगंगा स्नान करते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद के समस्त स्नान स्थलों एवं मेलों पर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था एवं समुचित यातायात प्रबंधन के बीच श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा व आस्था के साथ स्नान किया गया। जनपद के कुल 19 स्नान घाटों पर लगभग 01 लाख 16 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सभी स्थलों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा, यातायात एवं जनसुविधा की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/img-20251105-wa0382-2025-11-05-23-49-12.jpg)
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं यातायात पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत घाटों पर स्वयं उपस्थित रहकर सुरक्षा प्रबंधन की निगरानी की गई। भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस, पीएसी एवं होमगार्ड तैनात किए गए थे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/img-20251105-wa0380-2025-11-05-23-50-46.jpg)
प्रमुख तैयारियाँ व व्यवस्थाएं
• सभी स्नान घाटों पर अस्थायी चौकियाँ, लॉस्ट एंड फाउंड केंद्र एवं घोषणा प्रणाली (PA System) स्थापित की गई।
• घाटों पर बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए।
• जल पुलिस एवं गोताखोर दल को संभावित जोखिम वाले स्थानों पर तैनात किया गया।
• ड्रोन कैमरों एवं CCTV के माध्यम से घाटों की निरंतर निगरानी की गई।
• भीड़ प्रबंधन हेतु स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एम्बुलेंस, मेडिकल टीम एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्र उपलब्ध कराए गए।
• श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुलिस हेल्प डेस्क तथा स्वयंसेवक टीमों को लगाया गया।
घाटवार श्रद्धालु उपस्थिति
1️⃣ थाना कोतवाली – 1 घाट | 25,000 श्रद्धालु
2️⃣ थाना स्वार – 3 घाट | 2,500 श्रद्धालु
3️⃣ थाना टाण्डा – 2 घाट | 1,900 श्रद्धालु
4️⃣ थाना अजीमनगर – 2 घाट | 31,500 श्रद्धालु
5️⃣ थाना मिलक खानम – 1 घाट | 500 श्रद्धालु
6️⃣ थाना बिलासपुर – 1 घाट | 350 श्रद्धालु
7️⃣ थाना केमरी – 1 घाट | 2,500 श्रद्धालु
8️⃣ थाना भोट – 1 घाट | 450 श्रद्धालु
9️⃣ थाना मिलक – 1 घाट | 13,000 श्रद्धालु
🔟 थाना पटवाई – 3 घाट | 18,500 श्रद्धालु
1️⃣1️⃣ थाना शाहबाद – 1 घाट | 13,000 श्रद्धालु
1️⃣2️⃣ थाना सैफनी – 2 घाट | 7,000 श्रद्धालु
पुलिस की सक्रियता व सूझबूझपूर्ण प्रबंधन के फलस्वरूप जनपद में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व एवं मेले का सकुशल एवं शांतिपूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ। पुलिस ने समस्त श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया और अनुशासन व सौहार्द का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: मुस्तफा शाह मियां का हुआ बिसाली क़ुल
Rampur News: करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us