/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/download-1-2025-10-15-22-04-35.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर शहर में बिजली निगम अनुरक्षण कार्य कर रहा है। दीपावली के मद्देनजर बिजली आपूर्ति में सुधार के कार्य होने की वजह से आवास विकास और आसपास के इलाके में गुरुवार को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
गुरुवार 16 अक्टूबर दिन गुरुवार को सिविल लाइंस उपकेंद्र पर आवास विकास फीडर पर डीएम आवास के सामने वाले पेट्रोल पंप से एसपी की कोठी के पास तक पेड़ों की शाखा ताराशी होना प्रस्तावित है। जिसकी बजह से 10:00 बजे से 14:00 बजे तक गाँधी समाधि रोड, नया आवास विकास A ब्लॉक, B ब्लॉक, लवी नर्सिंग होम की साइड, ग्रीनबुड स्कूल, जोहर रोड का कुछ हिस्सा, जानकी मंदिर के पास का कुछ छेत्र, जिला परिषद रोड, फ्रेंड कॉलोनी, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, आदि की पूर्ण विद्युत आपूर्ति सप्लाई लगभग 4 घंटे के लिए बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से अपना जरूरी काम के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: दीपावली पर जनपद के 211759 पात्र लाभार्थियों को मिला गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का लाभ
Rampur News: 11 दिन में 8 हजार 880 कुंतल धान खरीद, किसानों के खिले चेहरे
Rampur News: सड़क हादसे में स्कूटी सवार बीटीसी की छात्रा की मौत
Rampur News: इंपैक्ट कालेज के छात्र-छात्राओं ने सीखीं साइबर ठगी से बचने की तकनीकें