/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/1002996808-2025-11-07-21-04-33.jpg)
गांधी समाधि के पास फिर उखडी सड़क। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोगों के मुंह से अक्सर ये सुना है कि काम में तवज्जोह नहीं दी। बस खानापूर्ति कर दी। ये पंक्तियां सटीक बैठ रही हैं लोक निर्माण विभाग पर। जिसके कारण गांधी समाधि की और जाने वाली सड़क जगह जगह से फिर उखड गई है। जो मरम्मत की उसकी खानापूर्ति साबित हुई है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/img-20251107-wa0321-2025-11-07-21-05-33.jpg)
दरअसल इन दिनों शासन की और से लोक निर्माण विभाग को जनपद की जर्जर सड़कों के गड्ढे भरवाने के आदेश दे रखे हैं। सड़कों के गड्ढे भरवाने को लाखों रुपए जारी होते है। लेकिन इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण जनपद की अधिकांश सड़कों में गड्ढे हैं । जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये आलम तब है 27 अक्टूबर को डायमंड रोड स्थित निर्माण खंड की और से गांधी समाधि की जर्जर सड़क को सही कराया गया था। जो कि चंद दिनों तक नहीं टिक पाई। लेकिन फिर से सड़क वही स्थिति में हो गई। सड़कों को गड्ढामुक्त करने में विभागीय अधिकारी सिर्फ दावे हवा हवाई कर रहे हैं। जिसका जीता जगता उदहारण गांधी समाधि की रोड हैं। इसको लेकर अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि सड़क के नीचे पाइप लाइन हैं इसकी वजह से पानी की सप्लाई लगातार हो रही है जिसकी वजह से सड़क बैठ रही हैं। फिर भी सड़क को सही कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: साइकिल सवार निजी स्कूल के शिक्षक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
Rampur News: जापानी बुखार पीड़ित मिलने पर सिकरौल गांव से 102 ब्लड सैंपल लिए, जांच को लखनऊ भेजे
Rampur News: रामपुर शहर के कई पाश इलाके में बिजली ठप रहेगी, जानिए क्यों
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us