Advertisment

Rampur News: गांधी समाधि के पास खराब सड़क मरम्मत में भी खानापूर्ति, फिर खुले भरे गड्ढे

गांधी समाधि की और जाने वाली सड़क जगह-जगह से फिर उखड गई है। जो मरम्मत की गई उसकी खानापूर्ति साबित हुई है। ऐसे में लोगों को निकलने में व्यवधान हो रहा है। लेकिन अधिकारी चुप होकर बैठ गए हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
1002996808

गांधी समाधि के पास फिर उखडी सड़क। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोगों के मुंह से अक्सर ये सुना है कि काम में तवज्जोह नहीं दी। बस खानापूर्ति कर दी। ये पंक्तियां सटीक बैठ रही हैं लोक निर्माण विभाग पर। जिसके कारण गांधी समाधि की और जाने वाली सड़क जगह जगह से फिर उखड गई है। जो मरम्मत की उसकी खानापूर्ति साबित हुई है।

IMG-20251107-WA0321
गांधी समाधि के पास उखड़ी सड़क। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

  दरअसल इन दिनों शासन की और से लोक निर्माण विभाग को जनपद की जर्जर सड़कों के गड्ढे भरवाने के आदेश दे रखे हैं। सड़कों के गड्ढे भरवाने को लाखों रुपए जारी होते है। लेकिन इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण जनपद की अधिकांश सड़कों में गड्ढे हैं । जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये आलम तब है 27 अक्टूबर को डायमंड रोड स्थित निर्माण खंड की और से गांधी समाधि की जर्जर सड़क को सही कराया गया था। जो कि चंद दिनों तक नहीं टिक पाई। लेकिन फिर से सड़क वही स्थिति में हो गई। सड़कों को गड्ढामुक्त करने में विभागीय अधिकारी सिर्फ दावे हवा हवाई कर रहे हैं। जिसका जीता जगता उदहारण गांधी समाधि की रोड हैं। इसको लेकर अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि सड़क के नीचे पाइप लाइन हैं इसकी वजह से पानी की सप्लाई लगातार हो रही है जिसकी वजह से सड़क बैठ रही हैं। फिर भी सड़क को सही कराया जाएगा।

 यह भी पढ़ें:-

Rampur News: वन्दे मातरम् केवल एक राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय एकता और समर्पण का प्रतीक

Rampur News: साइकिल सवार निजी स्कूल के शिक्षक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

Advertisment

Rampur News: जापानी बुखार पीड़ित मिलने पर सिकरौल गांव से 102 ब्लड सैंपल लिए, जांच को लखनऊ भेजे

Rampur News: रामपुर शहर के कई पाश इलाके में बिजली ठप रहेगी, जानिए क्यों

Advertisment
Advertisment