/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/1002996806-2025-11-07-20-41-17.jpg)
रामपुर पुलिस लाइन में वंदेमातरम के 150 साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और अन्य अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामपुर रिज़र्व पुलिस लाइन में कार्यक्रम का भव्य आयोजन जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र, जिला अध्यक्ष भाजपा हरीश गंगावार एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/img-20251107-wa0251-2025-11-07-20-42-17.jpg)
कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्दे मातरम् के 150 वर्षों की गौरवगाथा पर आधारित विशेष प्रस्तुति के साथ किया गया, जिसमें राष्ट्रीय गीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी भूमिका तथा भारतीय समाज को एक सूत्र में जोड़ने में इसके योगदान का विस्तृत उल्लेख किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/img-20251107-wa0252-2025-11-07-20-43-26.jpg)
प्रस्तुति के दौरान उपस्थित जनसमूह ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रगौरव और त्याग की भावना को महसूस किया। इसके उपरांत अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल तथा प्रतिभागियों द्वारा एक साथ सामूहिक वन्दे मातरम् गायन किया गया। सामूहिक स्वर में गूंजते “वन्दे मातरम्” ने पूरे परिसर में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण निर्मित किया। कार्यक्रम स्थल पर सहभागी जनसमूह में विशेष ऊर्जा और राष्ट्रभावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वन्दे मातरम् केवल एक राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय एकता और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 150 वर्षों की इस ऐतिहासिक यात्रा ने हमें सिखाया है कि देश की प्रगति में प्रत्येक नागरिक की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने युवाओं, कर्मचारियों और अधिकारियों से राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखते हुए जनपद व समाज के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राष्ट्रीय गीत देश की अखण्डता, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग सदैव देश की सुरक्षा, समाज की शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पुलिस बल के मनोबल को मजबूत करते हैं और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति प्रेरित भी करते हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि वन्दे मातरम् ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक देश की चेतना को प्रबल किया है। उन्होंने कहा कि 150वीं वर्षगाँठ राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं जनहित को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस बल के जवानों तथा कर्मचारियों के साथ ही स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: साइकिल सवार निजी स्कूल के शिक्षक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
Rampur News: रामपुर शहर के कई पाश इलाके में बिजली ठप रहेगी, जानिए क्यों
Rampur News: जापानी बुखार पीड़ित मिलने पर सिकरौल गांव से 102 ब्लड सैंपल लिए, जांच को लखनऊ भेजे
Rampur News: राष्ट्रीय खेल हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर खिलाड़ियों ने केक काट कर मनाया जश्न
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us