/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1002992668-2025-11-06-21-46-32.jpg)
सिकरौल गांव में शिविर लगाकर जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को गांव में कैँप लगाकर 102 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे हैँ, इसके अलावा खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों को भी दवा उपलब्ध कराई। तो वहीं आईवीआरआई की टीम पशुओं की जांच और ब्लड सैंपल लेने के लिए आज गांव पहुंचेगी।
मंगलवार को ब्लॉक चमरौआ के सिकरौल गांव निवासी रूपचंद की 12 वर्षीय पुत्री की जांच रिपोर्ट में जापानी बुखार की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। शिखा को नौ सितंबर से बुखार आ रहा था, उसकी मानसिक स्थिति में भी बदलाव देखा जा रहा था। बताया कि 14 सितंबर को दोबारा शिखा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीटी स्कैन में दिमाग में सूजन मिली। इसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। दो अक्तूबर को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। यहां भी दिमाग में सूजन मिली। इसके बाद परिजन सात अक्तूबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए। अस्पताल प्रबंधन ने ब्लड के सैंपल लिए थे, जिसमें जेई की पुष्टि हुई। इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं। इसके अलावा बृहस्पतिवार को आईवीआरआई की टीम गांव नहीं पहुंच सकी थी, जो आज गांव पहुंचकर सुअरों की जांच और ब्लड सैंपल लेगी। सीएमओ डॉक्टर दीपा सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों के घर घर जाकर 102 ब्लड सैंपल लिए। सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। साथ ही टीम ने गांव में जाकर बुखार के मरीजों को दवा भी दी। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: राष्ट्रीय खेल हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर खिलाड़ियों ने केक काट कर मनाया जश्न
Rampur News: सामूहिक विवाह के 2400 में से 300 आवेदनों का सत्यापन, 12 को होगा समारोह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us