/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/20-2025-09-10-19-42-49.jpeg)
प्रमिल कुमार शर्मा निक्कू पंडित Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा निक्कू पंडित ने कहा कि नेपाल में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम न केवल वहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था और संवैधानिक स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया की सामरिक और सामाजिक संतुलन पर भी सीधा असर डालते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते बेहद गहरे हैं। ऐसे में नेपाल की अस्थिरता हमारे पड़ोसी रिश्तों, व्यापार, सुरक्षा और क्षेत्रीय शांति पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। नेपाल के मौजूदा हालात लोकतंत्र, संविधान और जनता की आकांक्षाओं के बीच संतुलन की आवश्यकता को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं। भारत की सरकार को चाहिए कि वह पड़ोसी देशों के साथ कूटनीतिक और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाए ताकि क्षेत्र में शांति, विकास और स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।
साथ ही कांग्रेस पार्टी का मानना है कि नेपाल के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पारदर्शी नीतियों, संवाद और आपसी सहयोग की आवश्यकता है। हमें किसी भी प्रकार के आंतरिक हस्तक्षेप से बचते हुए, एक जिम्मेदार पड़ोसी के रूप में नेपाल के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों, स्थिरता और आपसी विश्वास को प्राथमिकता देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें--
Rampur News: बजट न होने पर अधर में लटकी कई योजनाएं
Rampur News: डीएम ने बीएसए को निर्देश यथाशीघ्र जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की करायें कार्रवाई
Rampur News: मुख्यमंत्री डेशबोर्ड रैंकिंग में पूरे प्रदेश में रामपुर जनपद को प्रथम स्थान