/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/screenshot-401-2025-09-10-19-13-12.png)
विद्या सागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री डेशबोर्ड रैंकिंग माह अगस्त 2025 में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में रामपुर जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सीएम डेशबोर्ड रैंकिंग अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव की देखरेख कार्य करती है। सीएम डैशबोर्ड पर कानून व्यवस्था, शिकायतों के निस्तारण में माह अगस्त-2025 की रैंकिंग में रामपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद रामपुर 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माह अगस्त-2025 में प्रथम स्थान पर आया। इससे पूर्व में जुलाई 2024 से मई 2025 तक लगातार एवं जुलाई-2025 में जनपद रामपुर सीएम डैशबोर्ड रैंकिग में प्रथम स्थान पर कायम रहा था तथा माह जून 2025 में द्वितीय स्थान पर रहा था। सीएम डैशबोर्ड में 50 बिन्दुओं पर कार्यवाही के माध्यम से जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है।
इन बिंदुओं पर तय की जाती है मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग
1.अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध (गम्भीर चोट)
2.अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध (बलात्कार)
3.अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध (कुल अपराध)
4.अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध (हत्या)
5.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही
6.उ०प्र० गिरोहबन्द अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही
7.एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही
8.गैंगस्टर अधिनियम की लम्बित विवेचना
9.गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही
10.गिरफ्तारी / आत्मसमर्पण
11.गिरफ्तारी / आत्मसमर्पण गैंगस्टर अधिनियम
12.गिरफ्तारी / आत्मसमर्पण-जघन्य अपराध
13.गोवध निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही
14.जघन्य अपराधों में लम्बित विवेचना
15.पॉक्सो अधिनियम के अपराधों में कार्यवाही
16.महिला के प्रति अपराध की कार्यवाही (शीलभंग)
17.महिला के प्रति अपराध की कार्यवाही (दहेज मृत्यु)
18.महिला के प्रति अपराध की कार्यवाही (हत्या)
19.महिला के प्रति अपराध की कार्यवाही (बलात्कार)
20.महिला के प्रति अपराध की कार्यवाही (अपहरण)
21.कुल लम्बित विवेचनाओं का विवरण
22.लम्बित विविध प्रकरण
23.वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
24.पुरस्कार घोषित के विरूद्ध कार्यवाही
25.चालान 34 पुलिस अधिनियम
26.जनसुनवाई (आईजीआरएस)
27. कुल पंजीकृत शिकायते एवं निस्तारण
28. शिकायत सीसीटीएनएस
29.डॉयल 112 कॉलर संतुष्टि
30.डॉयल 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम
31.अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना
32.आग से नुकसान का आकलन
33.कर्मचारी सत्यापन
34.कार्यकम / प्रदर्शन अनुरोध
35.किरायेदार / पीजी सत्यापन
36.घरेलू सहायता सत्यापन
37.चरित्र प्रमाण पत्र
38.जुलूस अनुरोध
39.पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुरोध
40.विरोध / हडताल अनुरोध
41.साक्षीगणों का विवरण (अधीनस्थ न्यायालय)
42.साक्षीगणों का विवरण (सत्र न्यायालय)
43.गैंगस्टर अधिनियम के निर्णित वादों का विवरण
44.अन्य गम्भीर अपराध धारा 302,304 सजा का विवरण
45.अन्य गम्भीर अपराध धारा 364 सजा का विवरण
46.अन्य गम्भीर अपराध धारा 395, 397 सजा का विवरण
47.अन्य गम्भीर अपराध एनडीपीएस एक्ट सजा का विवरण
48.एससीएसटी अधिनियम में निर्णित वादों का विवरण
49.पॉक्सो अधिनियम के वादों से सम्बन्धित विवरण
50.उ०प्र० गुण्डा अधिनियम 1970 के अन्तर्गत निर्णित वाद ।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 15.79 करोड़ की लागत से होगा पसियापुर- जौलपुर मार्ग का चौड़ीकरण, शासन से मिला अनुमोदन