/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/35-2025-09-10-19-33-03.jpeg)
राम विहार कार्यालय पर बैठक लेते जिला प्रभारी राजा वर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी राजा वर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यकर्ताओं के सेवा और समर्पण का इम्तिहान होंगे। ऐसे में सभी लोग पूरी तरह से पंचायत चुनाव में जुट जाएं। उन्होंने आगामी सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर भी मंडलवार समीक्षा की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि जनसेवा के सच्चे भाव के साथ मनाया जाना चाहिए।
- कार्यकर्ताओं की सेवा और समर्पण का इम्तिहान होंगे पंचायत चुनाव: राजा वर्मा
- भाजपा के जिला प्रभारी राजा वर्मा ने ली पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक
राम विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला प्रभारी राजा वर्मा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और सेवा पखवाड़े को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार, दोनों ही गरीब कल्याण की भावना के साथ काम कर रही हैं। जमीनी स्तर पर गरीबों के लिए योजनाएं ला रही हैं। फिर चाहें प्रधानमंत्री आवास हो या फिर किसान सम्मान निधि। मुफ्त राशन की बात हो या फिर आयुष्मान की, हर स्तर पर सरकार की प्राथमिकता में सिर्फ गरीब ही हैं। हाल ही में सरकार ने जीएसटी में बदलाव कर गरीबों को महंगाई से और अधिक राहत दिलाने का कार्य किया है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को सिर्फ जनता के बीच जाकर सरकार के कामकाज को गिनाना है। यदि यह काम हो गया, तो पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है। उन्होंने सभी से आहवान किया कि सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा पहले से ही तय हो जानी चाहिए। इससे कार्यक्रम के आयोजन के समय किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसका बूथ अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक बन सकता है। ऐसे में सभी को भाजपा के हित के काम करना चाहिए। आपसी मतभेद को भुलाकर एकजुट होकर भाजपा को जीत दिलाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने सेवा पखवाड़े के संबंध में अब तक हुई तैयारियों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, बैंक चेयरमैन मोहन लाल सैनी, पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, बिना भारद्वाज, यूसुफ अली, अशोक बिश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, विकास दीक्षित, सतनाम सिंह, मोहन कुमार लोधी, अर्जुन रस्तोगी, कुलवंत औलख, हरिवाला यादव,मोहित सैनी, प्रदीप गुप्ता, कुंवर बहादुर राजपूत, संजय पाठक, जगपाल यादव, अनुज सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: डीएम ने बीएसए को निर्देश यथाशीघ्र जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की करायें कार्रवाई
Rampur News: मुख्यमंत्री डेशबोर्ड रैंकिंग में पूरे प्रदेश में रामपुर जनपद को प्रथम स्थान
Rampur News: 15.79 करोड़ की लागत से होगा पसियापुर- जौलपुर मार्ग का चौड़ीकरण, शासन से मिला अनुमोदन