/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/109-2025-09-10-19-40-02.jpeg)
जल निगम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत हर घर जल योजना में कंपनियों को बजट नहीं मिला हैं। जिसकी वजह से कई योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं।
ग्रामीण इलाकों में बेहतर पेयजल आपूर्ति दिए जाने के लिए गांव गांव पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं। ताकि ग्रामीणों को घर में ही पेयजल मुहैया हो सके। जिले में 561 पेयजल परियोजनाओं की कार्य योजना स्वीकृत की गई थी। इन परियोजनाओं पर जल निर्माण की और से कार्यदाई संस्था के माध्यम से कार्य शुरू कराया गया था। अक्टूबर 2024 में सौ करोड़ का बजट जारी किया गया। इसके बाद से दस माह बीत चुके हैं ओर केंद्र सरकार की और से कार्यदाई संस्था को दुबारा बजट जारी नहीं किया गया है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित यह परियोजना अधर में लटकी हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के खुदी पड़ी हुई हैं। ट्यूबवेल, टंकियों k निर्माण आधे अधूरे हैं। कई गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन तो बिछा दी गई है लेकिन टोटियों नहीं लगाई गई हैं बजट न मिलने की वजह से कारण ग्राम पंचायतो का काम अधूरा हैं। जल निगम के अधिशासी अभियंता मोहित विक्रम सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने करीब 10 माह से बजट नहीं दिया है बजट जारी होने के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है प्रदेश सरकार समय-समय बजट तो देती है उसी से कार्यालय संस्था गांव में पेयजल ग्रामीण परियोजनाओं को पूरा करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: डीएम ने बीएसए को निर्देश यथाशीघ्र जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की करायें कार्रवाई
Rampur News: मुख्यमंत्री डेशबोर्ड रैंकिंग में पूरे प्रदेश में रामपुर जनपद को प्रथम स्थान