/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/1003073677-2025-11-25-22-26-25.jpg)
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सरकारी धान खरीद में गड़बड़ी को लेकर किसान सड़कों पर उतर आए । जांच कराने की मांग को लेकर धरना दिया। जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा । कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।
भाकियू के कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए और पार्क में ही धरने पर बैठ गए । प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि जिले के किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है । किसान अपना सारा धान पहले ही मंडियों और व्यापारियों को बेच चुके हैं । अब सभी केंद्रों पर फर्जीवाड़ा कर राइस मिलर्स और बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है । ऐसा कर सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है । एमएसपी का जो फायदा किसानों को मिलना चाहिए था वह सरकारी अमले, राइस मिलर्स और बिचौलियों को मिल रहा है । इसके बाद किसान फर्जीवाड़े के सुबूत लेकर जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। उसमें कहा है कि शाहबाद के सोहना निवासी करन देव पुत्र हरीबाबू ने जाहिदपुर के किसानों की जमीन चुराकर 21नवंबर को पीसीएफ के भोट एट मोहनपुर गोदाम केंद्र पर 125.2 कुंतल धान बिचौलियों का बेचा है
। इसी तरह स्वार के लखीमपुर निवासी रामोतार और दोकपुरी टांडा के शाहिदनूर पुत्र हाजी जहूर ने अपने गांव के किसानों की जमीन चुराकर यूपीसीयू के समोदिया बी पैक्स समिति केंद्र पर राइस मिलर्स का धान बेच डाला। ज्ञापन में हसनपुर गोहरा में छुट्टा पशु पकड़वाने, एनएच 24 से शाहबाद रोड पर जाने के सर्विस रोड अजीतपुर से होकर अलीनगर , अब्बासनगर,पट्टी कल्याणपुर और ककरोआ को जोड़ने वाले मार्ग की मरम्मत कराने सभी ब्लॉकों में जनम प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाने की मांग की । प्रदेश महासचिव ने बताया कि अगर शीघ्र खरीद की जांच के दोषियों पर कार्रवाई होगी नहीं हुई तो 15 दिसंबर से कलेक्ट्रेट में बेमियादी धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राहत खां, मुहम्मद मुस्तकीम, दरवारी लाल शर्मा, जेपी सागर, डीपी सिंह, खूब सिंह चौहान, दरयाव सिंह, राजपाल चौधरी, शंकर सिंह, मुकाबिर, प्रेमराज,छिड़ा नेता,रामदास मौर्य, रामस्वरूप, मो तालिब, इकरामुद्दीन, इंतजार अली, बाल किशोर पांडे,निरोत्तम सिंह, दीपचंद, रमजानी, नौशाद, खुशीद, बाबू और रामकिशोर भी शामिल थे ।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: 350वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा भाई जी बाबा में हुआ समागम, शब्द कीर्तन से संगत निहाल
Rampur News: महालक्ष्मी मंदिर में राम-सीता विवाह महोत्सव मनाया, हनुमान चालीसा पाठ हुआ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)