/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/screenshot-357-2025-08-24-22-20-07.png)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर के पनवड़िया स्थित नीरू मैंथोल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमृत कपूर का 1,71,50,000 (एक करोड़ इकत्तहर लाख पचास हजार) रुपये का भुगतान हैदराबाद के एक ड्रग्स निर्माता ने हड़प लिया। भुगतान मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में हैदराबाद के ड्रग्स निर्माता कंपनी के डायरेक्टर उसके पुत्र और पुत्री के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नीरू मैंथाल प्राइवेट लिमिडेट पनवड़िया रामपुर के डायरेक्टर अमृत कपूर ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उनकी फर्म मैंथाल क्रिस्टल का निर्माण करती है। उनकी फर्म से विविन ड्रग्स एंड फार्मास्टिकल्स लिमिटेड 2ए, 3ए, न्यू एमएलए-एमपी कालोनी, 10सी जुबली हिल्स, गायत्री हिल्स हैदराबाद (तेलंगाना) ने दो नवंबर 2023 को 6250 किलोग्राम मैंथाल क्रिस्टल जिसकी कीमत 85, 75,000 (पिचासी लाख पिचहत्तर हजार) रुपये और 21 नवंबर 2023 को भी 6250 किलोग्राम मैंथाल क्रिस्टल कीमत 85,75,000 रुपये है खरीदा। दोनों बार खरीदे गए मैंथा क्रिस्टल की कुल कीमत 1,71,50,000 रुपये का भुगतान हैदराबाद के ड्रग्स निर्माता को करना था। लेकिन यह लगातार आश्वासन देते रहे। भुगतान नहीं कर रहे थे। इस संबंध में अमृत कपूर ने अनेकों बार भुगतान के लिए ड्रग्स निर्माता कंपनी के डायरेक्टर पर्वतया बोटा पुत्र पेडा पपाया, उनके पुत्र सुमंथ बोटा और बेटी अनुराधा बोटा को फोन करके, ई-मेल और अन्य माध्यम से भुगतान करने का आग्रह किया। कंपनी का प्रतिनिधि भी कई बार हैदराबाद भेजा। लेकिन भुगतान नहीं किया। कुछ दिन बाद यह लोग भुगतान नहीं देने के लिए धमकाने लगे। सरकारी विभागों में शिकायतें कीं तो यह लोग धमकाने लगे। ज्यादा बात बढ़ने पर यह खुलकर कहने लगे हम भुगतान नहीं करेंगे। 23 मई 2025 को दोपहर तीन बजे तीन अज्ञात व्यक्ति आए और धमकाने लगे कि हमें पर्वतया बोटा ने भेजा है अगर तुम हमें एक करोड़ रुपया और नहीं दोगे तो प्रार्थी को और परिवार को जान से मार देंगे। इस संबंध में उद्योगपति अमृत कपूर ने कहा है कि उसे उक्त तीनों से जान का खतरा है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर रामपुर में नौ अक्तूबर को निकलेगी शोभायात्रा, कमेटी गठित
Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति ने पसियापुरा गुरुद्वारे में कराया रक्तदान, 112 लोग बने महादानी