/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/234-2025-08-25-17-39-32.jpeg)
आरडीए में अपना पक्ष रखने पहुंचे आंबेडकर पार्क से फोटो चुंगी तक के दुकानदार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर में आंबेडकर पार्क से फोटो चुंगी तक की 165 दुकानों को रामपुर विकास प्राधिकरण का नोटिस मिलने के बाद खलबली मची हुई है। सोमवार को दुकानदारों ने वकील के माध्यम से अपना जवाब दाखिल किया। जिसमें तमाम तर्क देकर राहत की मांग की। वहीं दूसरी ओर कुछ दुकानदार हाईकोर्ट की शरण में भी गए हैं।
दुकानदारों का कहना है कि रामपुर विकास प्राधिकरण ने एक दिन पहले नोटिस दिया और दुकानदारों से जवाब मांग लिया। 25 अगस्त को अंतिम समय था। दुकानदारों ने कहा कि अधिकांश दुकानदार गरीब हैं और टिनशेड डालकर काम करते हैं। इनकी रोजाना की कमाई का साधन यह दुकानें हैं। किसी दुकानदार ने आलीशान दुकान नहीं बनाई है। अगर प्रशासन इन्हें तोड़ देगा तो करीब 1000 परिवारों की रोजी रोटी बंद हो जाएगी। दुकानदारों ने कहा कि उनके पास जमीन के कागजात हैं। जो शर्तें रखी गई थीं, उसी के अनुरूप दुकानदार दुकान चला रहे हैं। प्राधिकरण में जवाब दाखिल करने के दौरान बड़ संख्या में दुकानदार शामिल रहे।
होटल, रेस्टोरेंट, वाइनशाप, आटोमोबाइल शोरूम भी खुले हैं
आंबेडकर पार्क से लेकर फोटो चुंगी तक बहुत अतिक्रमण है। कुछ की दुकानें वास्तव में टीनशेड वाली हैं। तो कई बड़े होटल, रेस्टोरेंट और वाइनशाप भी हैं। लेकिन इन पक्की दुकानें बनाने से आजतक किसी ने नहीं रोका। जिस रामपुर विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी किए हैं उसी के अधिकारी आंखें बंद करके बैठे रहे। आज उन्हें इस जगह की याद आई है। अगर पहले से ही सख्ती होती तो यह नौबत नहीं आती।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: खाद की कालाबाजारी और नहरों पर अवैध कब्जे के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने सैदनगर मंडल क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से किया संवाद
Rampur News: पत्नी बोली, 15 दिन पति तो 15 दिन प्रेमी संग रहूंगी