/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/188-2025-09-21-17-09-18.jpeg)
अधिशासी अभियंता कार्यालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने जनपद के पांच ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया है। इन सपोर्ट की स्थिति यह है कि काफी बद से बदतर है।
लोक निर्माण विभाग इनको 2 करोड़ 25 लाख की लागत से सही कराएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसका बजट बनाकर शासन को भेजा था। जो की शासन से स्वीकृत हो गया है। उम्मीद है कि सप्ताह भर के भीतर बजट भी जारी हो सकता है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि कमेटी ने समोदिया, मुंशीगंजचौराहा, पीलाखार पुल, सीकमपुर चौराहा, चीमा पैलेस और रास डांडिया को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया था। वित्तीय वर्ष में 35 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं इसमें करीब 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी की दृष्टिगत इन्हें सही कराए जाने के लिए 2 करोड़ 25 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन से मौखिक स्वकृति मिल चुकी है। इस सप्ताह बजट जारी हो सकता है इसके लिए टेंडर कराई जा रहे हैं और जल्द ही ब्लैक स्पॉट को सही करने के लिए काम शुरू करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: चीनी मांझे ने बढ़ाईं बिजली विभाग की दिक्कतें, फाल्ट बढ़ें