/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/189-2025-09-21-08-25-07.jpeg)
बिजली के तारों में फंसी चीनी मांझे से उड़ने वाली पतंग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली निगम के अधिकारी अब चीनी मांझे से उड़ाई जा रही पतंगों से परेशान हैं। पतंगबाज़ी के शौकीन इतने मशरूफ हैं कि उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं कि उनकी यह आदत हमारी ज़िंदगी की बुनियादी ज़रूरत बिजली आपूर्ति पर कितना असर डाल रही है।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम पीके शर्मा का कहना है कि पतंग उड़ाने के दौरान जब लोहे का तार या धागा बिजली की तारों में फंस जाता हैं तो बिजली सप्लाई में फॉल्ट हो जाता है। नतीजा यह होता है कि पावर स्टेशन को बंद करना पड़ता है। सबसे बड़ी दिक़्क़त पानी की सप्लाई में आती है। क्योंकि जब बिजली नहीं होगी तो टंकी भरकर घर-घर पानी कैसे पहुंचाया जाए।
ऐसे में सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को इस शौक़ से दूर रखें। यह महज़ एक खेल नहीं है बल्कि पूरे मोहल्ले और शहर को परेशानी में डालने वाला अमल है। ज़रा सोचिए, कि बच्चों के शौक़ की वजह से कितने घरों में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/198-2025-09-21-08-26-28.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: स्वास्थ्य विभाग ने मैक्स प्लस नर्सिंग होम पर लगाई सील, अवैध संचालन का आरोप
Rampur News: शक्ति दरबार में सामूहिक जलदान-तर्पण आज, दोपहर एक बजे तक पहुंचकर पितरों को करें प्रसन्न
Rampur News: विकास भवन में दूसरे दिन भी जारी रहा सचिवों का धरना प्रदर्शन