Advertisment

Rampur News: इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में लड़कियां रहीं आगे, कुबारा, काशिफा और शिफा ने दिए सही जवाब, ईनाम पाकर चेहरे खिले

इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में लड़कियां आगे रहीं। उन्होंने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देकर ईनाम और शाबाशी हासिल की। ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां ने पुरस्कार बांटे। ईनाम पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-19 at 4.56.22 PM

ग्राम मनकरा में क्विज प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में लड़कियां आगे रहीं। उन्होंने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देकर ईनाम और शाबाशी हासिल की। ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां ने पुरस्कार बांटे। ईनाम पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
ग्राम पंचायत मनकरा स्थित मदरसा प्रांगण में जुमे की नमाज के बाद आयोजित कार्यक्रम में इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में विजयी कुबरा पुत्री असलम खां, काशिफा अख्तर अली और शिफा पुत्री इस्ताक हुसैन को राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां ने ईनाम से नवाजा। उन्होंने बताया कि हाफिज अब्दुल कदीर, शहजान खां, मुनीर अहमद, शुऐब खां, यामीन, शानू और शावेज रजा के प्रयासों से इस्लामी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इस्लामी विषयों, पैगंबरों की सीरत, कुरान, हदीस, इस्लाम के स्तंभों और अन्य धार्मिक शिक्षाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। विजेताओं को नकद पुरस्कार के अलावा मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए गए।
कार्यक्रम में काशिफ खां ने दीनी और दुनियावी तालीम पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि धर्म की सही जानकारी हासिल करना भी जरूरी है ताकि नई पीढ़ी सही रास्ते पर चल सके।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: पूरे जिले में आपदा प्रबंधन के मॉक ड्रिल का सफल आयोजन, सजग और सतर्क दिखा प्रशासन

Rampur News: जिलाधिकारी ने विकासखंड चमरौआ स्थित निर्माणाधीन पशु चिकित्सा केंद्र का किया निरीक्षण

Rampur News:मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद के 04 टीबी मरीजों को लिया गोद, वितरित की पोषण पोटली

Advertisment

Rampur News: डीयू छात्रसंघ चुनाव जीत पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Rampur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सबसे बड़ी ताकत बनेगा भारत : अशोक विश्नोई

 

 

Advertisment
Advertisment