Advertisment

Rampur News: बिजली के पांच पोल धराशाई, 11 घंटे तक पानी की बूंद को तरसे शहरवासी

शहर में 11 घंटे तक बिजली नहीं आने पर शहरवासी पानी पानी की बूंद को तरसते रहे। घरों में लगी पानी की टंकियां खाली हो गयी। साथ ही लोगों के मोबाइल भी ठप हो गये।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टूटे पोल सही करते बिजली कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।  उधर बिजली नहीं आने पर बिजली विभाग के अधिकारियों के अफसरों के फोन घनघनाने लगे। लोगों की समस्या को देखते हुए अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जल्द ही आपूर्ति को सुचारू कराए जाने को कहा गया।
        शुक्रवार को सुबह आठ बजे पनवडिया बिजली घर से आ रही लाइन के पोल टूट गए। साथ ही 11 हजार लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। जिससे शाहबाद गेट क्षेत्र के कई मोहल्लों की आपूर्ति बंद हो गई। जिसमें शाहबाद गेट, डायमंड रोड, करीम बाग, ईस्ट वेस्ट स्कूल, बढईयो वाली मस्जिद, हाथी खाना, केले वाला तालाब, अखाड़ा सोहराब खां, चीनी मिल रोड, हामिद स्कूल, बाजार नसरुल्ला खां, शन्नू खान का बाजार, काजी गली समेत कई मोहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई। बिजली नहीं आने पर उपभोक्ताओं ने फोन करने शुरू कर दिए। अधिशासी अभियंता प्रथम एक्सईएन पीके शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने पेड़ों की कटाई छंटाई कराई तो बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गये। बाधित आपूर्ति को सुचारू कराए जाने के लिए काम कराया जा रहा है जल्द ही आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर आसमान में छाएंगे योगी, मोदी और आकाश

Advertisment

Rampur News: कोसी और रामगंगा समेत पीलाखार और भाखड़ा नदियां दूसरे दिन भी उफान पर, खतरा बरकरार

Rampur News: एआरटीओ ने आठ ओवरलोड वाहनों को किया सीज

Rampur News: घाना स्थित शाही साम्राज्य अबुरा पापाग्या में नवाब काजिम अली खां को मिले विशेषाधिकार

Advertisment
Advertisment