/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/87-2025-08-08-23-40-48.jpeg)
रामपुर में तैयार स्पेशल पतंग जो आसमान में लहराएगीं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर रामपुर समेत ही देशभर के आसमान में मोदी, योगी और आकाश छाएंगे। इसके लिए रामपुर के पतंग कारोबारी ने स्पेशल पतंग तैयार की है। जिसकी डिमांड रामपुर के साथ ही प्रदेशभर में है। इसके अलावा आसपास के विभिन्न राज्यों में भी पतंग की भारी मांग है।
शनिवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व है। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस भी नजदीक है। ऐसे में एक बार फिर रामपुर की पतंग देशभर में बिक रही है। चूंकि, रामपुर में पतंग का पुराना कारोबार है। इसका सबसे अहम कारण है कि रामपुर की पतंग की खासियत है। यहां की पेंच वाली पतंग देशभर में लोकप्रिय है। यही वजह है जो रामपुर से पूरे उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत देशभर में जाती है।
- शहर विधायक आकाश सक्सेना ने किया स्पेशल पतंग का विमोचन
ऐसे में रामपुर के पतंग कारोबारी अफसर अली की भाजपा वाली पतंग लोगों की पहली पसंद बन गई है। उन्होंने अपनी इस अनूठी कला के माध्यम से पतंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही शहर विधायक आकाश सक्सेना की फोटो लगाई है। वहीं, भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल भी पतंग की शोभा बढ़ा रहा है। उन्होंने पतंग पर मेरा भारत महान जैसे नारे भी लिखे हैं। अफसर अली बताते हैं िकवह 21 सालों से पतंग का कारोबार कर रहे हैं। पहले रामपुर की एक प्रतिष्ठित फैक्ट्री में नौकरी करते थे, लेकिन उनके भाई तरह-तरह की डिजाइनर पतंगे बनाते थे, जिसके बाद उनकी दिलचस्पी भी इस कारोबार में बढ़ गई और तभी से वह भी इसी कारोबार में आ गए। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की नीतियों और भाजपा नेताओं की देशभर में बढ़ती लोकप्रियता के चलते एक प्रयोग के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर पतंग बनाई थी, लेकिन बाजार से डिमांड आई, तो उन्होंने इन पतंगों को बहुतायत में बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना की लोकप्रियता को देखते हुए उनकी फोटो भी लगा दी। बताया कि इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर तीनों नेताओं की फोटो वाली पतंगों की खूब डिमांड आ रही है। शुक्रवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना ने उनकी इस पतंग का विमोचन किया। उनके विमोचन के बाद ही पांच सौ पतंगे तो एक दिन में ही बिक गईं।
सात से 12 रुपये तक बिकती है पतंग
मोहल्ला झंडा निवासी अफसर अली बताते हैं कि उनकी बनाई सामान्य डिजाइनर पतंग बाजार में सात से 12 रूपये तक में उपलब्ध है, जबकि पेंच वाली पतंग 30 से 35 रूपये तक बिकती है। हालांकि, इससे अधिक रेट की पतंगे भी हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कोसी और रामगंगा समेत पीलाखार और भाखड़ा नदियां दूसरे दिन भी उफान पर, खतरा बरकरार
Rampur News: एआरटीओ ने आठ ओवरलोड वाहनों को किया सीज
Rampur News: घाना स्थित शाही साम्राज्य अबुरा पापाग्या में नवाब काजिम अली खां को मिले विशेषाधिकार
Rampur Special Story: सीएम योगी के विलेज मॉल मॉडल से गांव में मिलेंगी शहर की सुविधाएं