/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/34-2025-08-15-19-50-49.jpeg)
जिला अस्पताल में पौधा रोपण करते सीएमएस डा. डीके वर्मा व अन्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वतंत्रता दिवस के मौके मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस और जिला अस्पताल में 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर जगह जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसके अलावा देशभक्ति तराने भी गाए गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/87-2025-08-15-19-52-19.jpeg)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डॉक्टर सत्य प्रकाश, जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके वर्मा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद कार्यालय में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। यहां पर भी राष्ट्रभक्ति गीत गाए गये। सीएमएस ने डा. वर्मा ने खुद गीत सुनाकर लोगों को विभोर कर दिया।
इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। यहां पर पांच स्टाफ कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमें रवि, विजय लैब टेक्नीशियन, राजीव वार्ड ब्वाय, मुजीब उर रहमान हेल्प डेस्क आपरेटर ओर राजेश कुमार ब्वाय शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके वर्मा, आरथोपैडिक डॉक्टर लखवीर सिंह, डाक्टर शहजाद हसन, फार्मासिस्ट हरीश धोनी, वरिष्ठ सहायक विजेंद्र सिंह, अस्पताल मैनेजर अनुभव भारद्वाज आदि समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कपड़ा कारोबारी के पुत्र ने फंदे पर लटककर जान दी, कुतुब मियां फाटक इलाके में खलबली
Rampur News: स्वार के बथुआखेड़ा गांव में दो पक्षों में मारपीट, बीच-बचाव में चली गोली सीने में लगी