Advertisment

Rampur News: सीएमओ ऑफिस, जिला अस्पताल में किया ध्वजारोहण, पौधे लगाए, शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाए

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला अस्पताल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद पौधारोपण किया गया। आजागी की वर्षगांठ पर पक्षी उड़ाकर उन्हें आजाद किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिला अस्पताल में पौधा रोपण करते सीएमएस डा. डीके वर्मा व अन्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वतंत्रता दिवस के मौके मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस और जिला अस्पताल में 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर जगह जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसके अलावा देशभक्ति तराने भी गाए गए।

रामपुर
जिला अस्पताल में ध्वजारोहण के बाद पक्षियों को आजाद करते सीएमएस व सीएमओ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डॉक्टर सत्य प्रकाश, जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके वर्मा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद कार्यालय में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। यहां पर भी राष्ट्रभक्ति गीत गाए गये। सीएमएस ने डा. वर्मा ने खुद गीत सुनाकर लोगों को विभोर कर दिया।

इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। यहां पर पांच स्टाफ कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमें रवि, विजय लैब टेक्नीशियन, राजीव वार्ड ब्वाय, मुजीब उर रहमान हेल्प डेस्क आपरेटर ओर राजेश कुमार ब्वाय शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके वर्मा, आरथोपैडिक डॉक्टर लखवीर सिंह, डाक्टर शहजाद हसन, फार्मासिस्ट हरीश धोनी, वरिष्ठ सहायक विजेंद्र सिंह, अस्पताल मैनेजर अनुभव भारद्वाज आदि समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: रजा लाइब्रेरी में निदेशक डा. पुष्कर मिश्र ने फहराया तिरंगा, बोले- शक्ति के रूप में उभर रहा भारत, बड़ी महाशक्तियां बौखला रहींं

Rampur News: आईआईए रामपुर चैप्टर का शपथ ग्रहण समारोह, विधायक ने कहा- जीएसटी में महत्वपूर्ण परिवर्तन प्रस्तावित

Rampur News: कपड़ा कारोबारी के पुत्र ने फंदे पर लटककर जान दी, कुतुब मियां फाटक इलाके में खलबली

Advertisment

Rampur News: स्वार के बथुआखेड़ा गांव में दो पक्षों में मारपीट, बीच-बचाव में चली गोली सीने में लगी

Advertisment
Advertisment