Advertisment

Rampur News: रजा बिजली घर में फ्लैश ओवर, 17 घंटे तक ठप रही बिजली, बिलबिलाए रामपुर के लोग

रामपुर मे रजा बिजली घर में फ्लैश ओवर होने से आधे शहर की बिजली ठप हो गई। शहर में करीब 17 घंटे बिजली नहीं आने से लोग भीषण गर्मी में बिलबिला उठे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रजा बिजली घर में फाल्ट ठीक करते बिजली कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रजा बिजली घर में फ्लैश ओवर होने से 17 घंटे तक बिजली नहीं आई। भीषण पड़ रही गर्मी में लाइट नहीं मिलने की वजह से लोगों का बुरा हाल हो गया और वह बिल बिलाने लगे। घरों में लगे इनवर्टर तप हो गए और पानी की टंकियां खाली हो गई मोबाइल डिस्चार्ज हो गए। काफी देर तक बिजली नहीं आने पर बिजली विभाग के अधिकारियों का फोन घनघनाने लगे। 
बिजली विभाग की अधिकारियों की लापरवाही की वजह से शहर वासियों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। ऐसे में कहीं ट्रांसफार्मर का फूंक जाना तो कहीं ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाना या फिर उसमें खराबी आ जाने की वजह से  उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है। इसी वजह से रजा बिजली घर में फ्लैश ओवर हो गया। फ्लैश ओवर होने से नाला पार, मोरी गेट, ब्रानपुर घाटमपुर समेत आदि मोहल्ले में 17 घंटे तक बिजली का संकट रहा। एसडीओ पीके सिंह ने बताया कि राजा बिजली घर में फ्लैश ओवर होने की वजह से खराबी आ गई है। इसे सही कराया जा रहा है। जल्द ही बाधित आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-

रामपुर न्यूजः क्लब फुट डे पर जिला अस्पताल में बच्चों की हुई जांच, सीएमएस बोले- यह लाइलाज बीमारी नहीं

Rampur News: आजमगढ़ में डीएम ने अधिशासी अभियंता से की गाली गलौज, रामपुर में खौल उठे कर्मचारी- डीएम को सौंपा ज्ञापन

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: आयुष और संस्कृति मंत्रालय ने रामपुर रजा लाइब्रेरी को देश के 189 'आइकोनिक लोकेशंस' में दिया स्थान

Advertisment
Advertisment