Advertisment

Rampur News: वीरांगना अवंती बाई लोधी के चित्र पर पूर्व सांसद ने किया माल्यार्पण, बोले- 1857 की क्रांति में दिया था बलिदान

स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती पर सवारियां फार्म में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा ने कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा में क्षेत्रीय नागरिकों और समाजसेवियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

वीरांगना अवंतीबाई के चित्र पर दीप पुष्प अर्पित करते पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती पर सवारियां फार्म में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा ने कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा में क्षेत्रीय नागरिकों और समाजसेवियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि वह महान वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती के अवसर पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की स्वाधीनता के लिए उस समय की तानाशाही पूर्ण हुकूमत को उखाड़ फेंकने को वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने बड़े संघर्ष को नेतृत्व प्रदान किया।

अन्य वक्ताओं ने वीरांगना के साहस और बलिदान को याद किया। उन्होंने बताया कि अवंती बाई लोधी ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ अदम्य साहस का परिचय दिया। मातृभूमि की रक्षा में उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी वीरगाथा आज भी देशवासियों के लिए देशभक्ति और साहस की प्रेरणा है।

कार्यक्रम में अजय लोधी, सुनील लोधी, सुरेंद्र कुमार लोधी, अशोक लोधी, जितेंद्र लोधी, राहुल वर्मा,  और प्रेमपाल  सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने वीरांगना के आदर्शों को अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जनपद को 3168 मीट्रिक टन यूरिया और मिली

Rampur News: सीआरपीएफ ने की एक पेड़ मां के नाम शौर्य वन की स्थापना

Advertisment

Rampur News: आदिवासी धर्म प्रचारकों की बैठक में वाल्मीकि संदेश यात्रा को लेकर कमेटी गठित, शिक्षा ग्रहण को आगे आए समाज

Rampur News: रामपुर सेवक कार्यालय पर ध्वजारोहण, विधायक आकाश बोले- देश विकास, उन्नति और आत्मनिर्भरता से होगा समृद्ध

Rampur News: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में वरिष्ठ साहित्यकार डा.चन्द्रप्रकाश शर्मा राष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित

Advertisment
Advertisment