/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/072876e8-ea3f-4549-8886-f09a5a9b9394-2025-08-16-17-39-24.jpeg)
दिल्ली में राष्ट्र गौरव सम्मान प्राप्त करते डा. चंद्रप्रकाश शर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स की ओर से संचालित वाईएसएस फाउंडेशन ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के एनडीएमसी सम्मेलन केंद्र में रामपुर जनपद के मिलक निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चंद्र प्रकाश शर्मा को समाज हित में किया जा रहे वैज्ञानिकता से ओतप्रोत उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
देश की 100 महान विभूतियों को अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए इस पुरस्कार से विभूषित किया गया। उद्घोषिका द्वारा मंच से घोषणा की गयी कि डॉक्टर चंद्र प्रकाश शर्मा जिनका लेखन विश्व के महान नेता तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रशंसित किया गया है, तथा जिनके सम्पादकीय लेखों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण "क्यों" के भाव का विवेचन करते हुए आध्यात्मिक व दार्शनिक विचारों का गंभीर चिंतन अभिव्यक्त होता है, जो वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं, के साथ रेडियो वार्ताकार, दूरदर्शन कवि, शोध लेखक तथा 6 पुस्तकों के रचयिता को साहित्य जगत में उनकी उल्लेखनीय व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया जा रहा है।
डॉक्टर चंद्र प्रकाश शर्मा को यह पुरस्कार कैप्टन रामचंद्र पाठक ,कैप्टन कर्मपाल सिंह, मेजर पीके सक्सेना, मेजर बीके सक्सेना, मुकेश कुमार, सर्वेश जी सभी सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारियों द्वारा प्रदत्त कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के अमन दीप सारण, महाराष्ट्र के प्रमोद एम.गुप्ता, राजस्थान के वैद्य श्यामसुंदर पारीक, उड़ीसा के डॉ. ए.के. पटेल आदि से भेंट और चर्चा हुई।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ग्राम पंचायत मनकरा में श्रमिकों का सम्मान
Rampur News: जिला यादव सभा ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, आगे आध्यात्मिक आयोजन की तैयारी
Rampur News: जिला यादव सभा ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, आगे आध्यात्मिक आयोजन की तैयारी