/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/ad5ef7af-ee5d-490b-9a53-5b344813658c-2025-08-16-21-24-41.jpeg)
शौर्य वन की स्थापना पर मौजूद सीआरपीएफ के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेंज सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा गांव ककरोआ तहसील सदर के अंतर्गत उद्यान विभाग की भूमि में अमर शहीद के शौर्य के पराक्रम की स्मृति में शौर्य वन की स्थापना की लिए पौधा रोपण कराया गया। सीआरपीएफ के डीआईजी पूरन सिंह, कमांडेंट प्रहलाद पासवान, शिव शंकर यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मेंद्र कोली, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों द्वारा आम, पीपल, पाखड, बरगद, नीम के पौधे के रोपित किए गए। इस दौरान विनीत आर्य वन दरोगा, राजीव चंद्रा, विक्रम सिंह दिवाकर, जय प्रकाश गिरी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Advertisment