Advertisment

Rampur News: आदिवासी धर्म प्रचारकों की बैठक में वाल्मीकि संदेश यात्रा को लेकर कमेटी गठित, शिक्षा ग्रहण को आगे आए समाज

आदिवासी धर्म प्रचारकों की बैठक में वाल्मीकि संदेश यात्रा 7 अक्टूबर को निकालने का निर्णय लिया गया। संदेश यात्रा को लेकर कमेटी गठित कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बैठक में मौजूद संगठन के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आदिवासी धर्म प्रचारक आधस की बैठक में वाल्मीकि अंबेडकर आंदोलन अंतर्गत भगवान वाल्मीकि जी के विचारों पर जोर दिया। कहा कि समाज को वाल्मीकि जी की शिक्षाओं को ग्रहण कर उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।

वीरश्रेष्ठ अमर आदिवासी राष्ट्रीय धर्म प्रचारक के निवास तोपखाना वाल्मीकि बस्ती में वीर राम रतन लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अमर आदिवासी ने कहा की सदियों के बाद भी वाल्मीकि समाज आदिकवि वाल्मीकि की शिक्षाओं से नहीं जुड़ पाया। वाल्मीकि जी के हाथ में दर्शायी कलम के महत्व को समझ ही नहीं सका। वाल्मीकि जी योगवाशिष्ठ में लिखते हैं कि तप, दान, तीर्थ से नहीं, मोक्ष की प्राप्ति ज्ञान के द्वारा होती है, वाल्मीकि दयावान साफ और स्पष्ट शब्दों में कहते हैं कि शिक्षा के बिना दुनिया के किसी भी प्रकार की सुख सुविधा नहीं मिल सकती है। हम सदियों से अपने को वाल्मीकि लिखते हैं वाल्मीकि कहलाते हैं, वाल्मीकि नाम से सारी सरकारी सुविधाएं लेते हैं लेकिन उनके बताए मार्ग पर नहीं चलते और यही कारण है कि वाल्मीकि समाज शिक्षा से वंचित रह गया। आज आदि धर्म समाज वाल्मीकि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। समाज में वाल्मीकि जी के संदेश को जन- जन तक ले जाने के लिए वाल्मीकि संदेश यात्रा का आयोजन करता है, ताकि उनके दिए संदेश को समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके। अमर आदिवासी ने समाज से अपील की है कि यात्रा में अनुशासन, मर्यादा और धार्मिकता को बनाये रखने पर पूरा ध्यान रहेगा।

वाल्मीकि संदेश यात्रा 7 अक्टूबर को निकलेगी

वाल्मीकि संदेश यात्रा 7 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार अपरान्ह 12 बजे तोपखाना वाल्मीकि बस्ती से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकलेगी। वाल्मीकि संदेश यात्रा की सफ़लता के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। वाल्मीकि संदेश यात्रा का वीर अमर नाथ वाल्मीकि को अध्यक्ष, वीर राम रतन लाल संरक्षण, वीर बाबूलाल कोशल उप संरक्षक, आनंद प्रकास वाल्मीकि उपाध्यक्ष, धर्म कुमार उपाध्यक्ष, संजय कुमार उपाध्यक्ष, वीर अनिल राज सचिव, वीर विजय गौतम महामंत्री, अनिल रावत उपमंत्री, राकेश करोतिया महा सचिव, जीवन सिंह कोषाध्यक्ष को नियुक्त किया गया। बैठक में नवीन राही, राजेश रत्न, सुधीश भारती, सुरेश वाल्मीकि, विकास, सोनू,  अरुण कटारिया, विक्रम विक्की, जुगेश, आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: वीरांगना आवंती बाई लोधी के जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, रामपुर में प्रतिमा के लिए संघर्ष का आह्वान

Advertisment

Rampur News: युवती के सम्मान पर हमला, ब्लैकमेलिंग और धमकी का मामला,रिपोर्ट दर्ज

Rampur News: टांडा में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहामन

Rampur News: रामपुर सेवक कार्यालय पर ध्वजारोहण, विधायक आकाश बोले- देश विकास, उन्नति और आत्मनिर्भरता से होगा समृद्ध

Rampur News: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में वरिष्ठ साहित्यकार डा.चन्द्रप्रकाश शर्मा राष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित

Advertisment
Advertisment