/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/8284edda-01eb-42d7-8c0d-0e08dcd1ec91-2025-08-16-19-28-57.jpeg)
बैठक में मौजूद संगठन के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आदिवासी धर्म प्रचारक आधस की बैठक में वाल्मीकि अंबेडकर आंदोलन अंतर्गत भगवान वाल्मीकि जी के विचारों पर जोर दिया। कहा कि समाज को वाल्मीकि जी की शिक्षाओं को ग्रहण कर उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।
वीरश्रेष्ठ अमर आदिवासी राष्ट्रीय धर्म प्रचारक के निवास तोपखाना वाल्मीकि बस्ती में वीर राम रतन लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अमर आदिवासी ने कहा की सदियों के बाद भी वाल्मीकि समाज आदिकवि वाल्मीकि की शिक्षाओं से नहीं जुड़ पाया। वाल्मीकि जी के हाथ में दर्शायी कलम के महत्व को समझ ही नहीं सका। वाल्मीकि जी योगवाशिष्ठ में लिखते हैं कि तप, दान, तीर्थ से नहीं, मोक्ष की प्राप्ति ज्ञान के द्वारा होती है, वाल्मीकि दयावान साफ और स्पष्ट शब्दों में कहते हैं कि शिक्षा के बिना दुनिया के किसी भी प्रकार की सुख सुविधा नहीं मिल सकती है। हम सदियों से अपने को वाल्मीकि लिखते हैं वाल्मीकि कहलाते हैं, वाल्मीकि नाम से सारी सरकारी सुविधाएं लेते हैं लेकिन उनके बताए मार्ग पर नहीं चलते और यही कारण है कि वाल्मीकि समाज शिक्षा से वंचित रह गया। आज आदि धर्म समाज वाल्मीकि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। समाज में वाल्मीकि जी के संदेश को जन- जन तक ले जाने के लिए वाल्मीकि संदेश यात्रा का आयोजन करता है, ताकि उनके दिए संदेश को समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके। अमर आदिवासी ने समाज से अपील की है कि यात्रा में अनुशासन, मर्यादा और धार्मिकता को बनाये रखने पर पूरा ध्यान रहेगा।
वाल्मीकि संदेश यात्रा 7 अक्टूबर को निकलेगी
वाल्मीकि संदेश यात्रा 7 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार अपरान्ह 12 बजे तोपखाना वाल्मीकि बस्ती से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकलेगी। वाल्मीकि संदेश यात्रा की सफ़लता के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। वाल्मीकि संदेश यात्रा का वीर अमर नाथ वाल्मीकि को अध्यक्ष, वीर राम रतन लाल संरक्षण, वीर बाबूलाल कोशल उप संरक्षक, आनंद प्रकास वाल्मीकि उपाध्यक्ष, धर्म कुमार उपाध्यक्ष, संजय कुमार उपाध्यक्ष, वीर अनिल राज सचिव, वीर विजय गौतम महामंत्री, अनिल रावत उपमंत्री, राकेश करोतिया महा सचिव, जीवन सिंह कोषाध्यक्ष को नियुक्त किया गया। बैठक में नवीन राही, राजेश रत्न, सुधीश भारती, सुरेश वाल्मीकि, विकास, सोनू, अरुण कटारिया, विक्रम विक्की, जुगेश, आदि लोग शामिल रहे।