/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/whatsapp-image-m-2025-06-30-17-07-56.jpeg)
बीआरसी शंकरपुर पर ज्ञापन लेकर खड़े शिक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ऐसे विद्यालय जिसमें नामांकित छात्र संख्या 50 से कम है उनको बंद करते हुए निकट के विद्यालयों में पेयरिंग करने की प्रक्रिया के विरोध में शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केंद्र शंकरपुर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र शंकरपुर में हुई। नरेंद्र सैनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कम छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों के मर्ज करने से गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। ब्लॉक मंत्री मनोज कुमार ने कहा विद्यालय की पेयरिंग हो जाने के बाद शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करना सरकार के लिए कठिन हो जाएगा। जनहित में उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों को मर्ज ना किया जाए। जिला मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चरन सिंह ने कहा कि सरकार विद्यालय को मर्ज करके परिषदीय विद्यालयों को साजिशन बंद करना चाहती है। इससे गरीब मजदूर बेसहरा, असहाय लोगों के बच्चे अशिक्षित हो जाएंगे और प्राइवेट स्कूलों के द्वारा उनका आर्थिक और मानसिक शोषण बढ़ जाएगा। इसलिए सरकार को यह अमानवीय आदेश तत्काल वापस लेकर स्कूलों के मर्जर पर रोक लगानी चाहिए।
ग्राम प्रधान अजय कुमार कश्यप ने कहा कि मर्जर किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कोषाध्यक्ष अमितेश झा, सौरभ शर्मा, ललित कुमार ,मेजर सिंह, साकिब अली, प्रेमपाल अनुसेंद्र चौहान, मुजीब कमाल, मर्जिंग से प्रभावित विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं ब्लॉक के शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: एंटी करप्शन की टीम ने संविदा कर्मी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
Rampur News: सीएमओ, एसीएमओ के खिलाफ बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में मामला दर्ज, नोटिस
Doctors Day : भगवान एक बार जीवन देता है, डॉक्टर बार-बार बचाता है: डीके वर्मा