/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/188-2025-09-30-20-19-57.jpeg)
रामपुर रजा लाइब्रेरी में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर रज़ा पुस्तकालय में "विकसित भारत" विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन की गई। इसका शुभारंभ रज़ा पुस्तकालय के निदेशक डॉ पुष्कर मिश्र ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला के माध्यम से विकसित भारत की झलक प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता के द्वारा भारत की प्रगति, संस्कृति एवं उज्जवल भविष्य का चित्रण किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/34-2025-09-30-20-29-15.jpeg)
इस अवसर पर निदेशक महोदय ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों और युवाओं में रचनात्मकता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। प्रतियोगिता में राजकीय रज़ा पीजी कॉलेज, राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज, महार्षि विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज मनकरा, होली चाइल्ड इंटर कॉलेज किशनपुर रामपुर केन्द्रीय विद्यालय सी०आर०पी०एफ० रामपुर, रामपुर नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामपुर, सनवे स्कूल, रामपुर, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, रामपुर, सेफहँड्स वर्ल्ड स्कूल, रामपुर, रामलीला इंटर कॉलेज रामपुर, सुन्दर लाल इंटर कॉलेज, रामपुर, गाइडेंस इंटरनेशनल स्कूल, रामपुर, सेंट पॉल स्कूल, रामपुर, जैन इंटर कॉलेज, रामपुर, हादी एकेडमी स्कूल, रामपुर, खुर्शीद इंटर कॉलेज, रामपुर, बाकर इंटर कॉलेज, रामपुर के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/123-2025-09-30-20-30-07.jpeg)
इस प्रतियोगिता के निर्णायक दल के सदस्य अरूणा जिंदल आर्ट फैकल्टी, दयावती मोदी अकेडमी रामपुर तथा ममता चौरसिया, ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर एवं बिल्कीस फारूकी थीं। 07 अक्टूबर को रामपुर रज़ा पुस्तकालय के स्थापना दिवस के अवसर पर विजेयता छात्र/छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित कला प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन मिस शाजिया हसन द्वारा किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/2099-2025-09-30-20-31-12.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कृष्ण-सुदामा से लेकर अंगद-रावण संवाद तक, हर प्रसंग ने बांधा समां
Rampur News: आलू को रसायन से नया आलू बनाने की रोकथाम के लिए कोल्ड स्टोरेज पर छापेमारी