/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/1002996814-2025-11-08-13-26-31.jpg)
सिकरौल में दवा का छिड़काव करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पटवाई क्षेत्र के गांव सिकरौल में जाकर जेई के 22 सैंपल लिए। जिनको जांच के लिए किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है।
इसके अलावा गांव में ही कैंप लगाकर 22 लोगों को मलेरिया की जांच, सात जेई और गांव सीकरोल में तीन जेई टीके लगाए गए। जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह चौहान ने सभी ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा प्रधान और सेकेट्री को साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सभी ग्रामीणों को सोते समय फुल आस्तीन के कपड़े और मच्छरदानी प्रयोग करने की सलाह दी। इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक रिंकू वर्मा, राहीन कौसर, राजेश कुमार राय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खिलाड़ियों ने दिखाया दम, बोले- हम नहीं किसी से कम
Rampur News: एक माह में हुई एक लाख 65 हजार क्विंटल धान की खरीद
Rampur News: गांधी समाधि के पास खराब सड़क मरम्मत में भी खानापूर्ति, फिर खुले भरे गड्ढे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us