Advertisment

उप्र के रामपुर में भी राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड: शादी से एक दिन पहले दूल्हे का मर्डर, होने वाली दुल्हन और उसका प्रेमी निकले कातिल

रामपुर में एक युवक की शादी से एक दिन पहले हत्या कर दी गई। पुलिस ने गहराई से जांच की तो होने वाली दुल्हन और उसका प्रेमी ही युवक के कातिल निकले।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर में शादी से एक दिन पहले दूल्हे का कत्ल कर दिया गया। इस कत्ल में होने वाली दुल्हन और उसका प्रेमी भी शामिल था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी हत्या कांड की सुर्खियां अभी मीडिया में चल ही रही थीं कि उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में कुछ ऐसा ही हत्याकांड होना सामने आया है। इसमें शादी से एक दिन पहले होने वाली दुल्हन ने दूल्हे को अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर मारकर शव को दबा दिया। गंज थाना क्षेत्र के घेर रहमत खां निवासी 32 वर्षीय निहाल शादी-बरात में खाना बनाने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि 15 जून को उसकी बरात भोट थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में जाना थी, लेकिन 14 जून को उसके पास होने वाली ससुराल से फोन आया कि तुमको शादी के लिए कपड़े दिलवाने हैं। इसका नाप कराएंगे, साथ चलने को कहा तो निहाल उसके साथ चला गया था। निहाल के बड़े भाई नायाब ने थाना गंज में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। भाई लापता हो गया है, उसकी 15 जून को शादी होने वाली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। जांच में मामला खुल गया जिसमें होने वाली दुल्हन गुलफ्शां और उसके प्रेमी साद के अलावा फरमान और अनीस ने निहाल की गला दबाकर हत्या कर दी शव को अजीमनगरके जंगल में मक्के के खेत में छिपा दिया था।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला हत्या का राज

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने के बाद सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर फरमान को पकड़ लिया था। उसके बाद उसकी निशानदेही पर रतनपुरा शुमाली थाना अजीमनगर के जंगल में एक मक्के के खेत से शव को बरामद किया। फिर पुलिस ने सददाम पुत्र साद हुसैन, फरमान पुत्र महबूब, अनीस पुत्र अखलाख हसन, गुलफशा पुत्री आशक अली निवासी धनुपुरा थाना भोट अपहरण कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया। थाना गंज के कार्यवाहक प्रभारी दरोगा गौरव दीक्षित ने बताया कि आरोपी सद्दाम पुत्र साद हुसैन निवासी ग्राम धनपुरा थाना भोट से गुलफ्शा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुलफ्शां और साद नहीं चाहते थे नहीं चाहती थी कि निहाल से शादी हो। इसीलिए शादी से एक दिन पहले अपहरण करके गला दबाकर हत्या कर दी। मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त करके फेंक दिया था। 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः- 

रामपुर न्यूजः टीबी हारेगा, देश जीतेगा, रामपुर के जिला कारागार मे मिले 4 टीबी रोगी

Rampur News: वाटर टैक्स और हाउस टैक्स बढ़ाने से लोग परेशान, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शुरू किया कड़ा विरोध

Advertisment

Rampur News: 18 वर्ष से कम आयु के बालकों से कोई भारी श्रम नहीं कराएं, श्रम कराया तो होगी जेल

Rampur News: पुलिस लाइन में योगाभ्यास के साथ शुरू हुआ योग सप्ताह

Advertisment
Advertisment