/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/img-20251014-wa0008-2025-10-14-16-01-41.jpg)
रेडिका खेतान की ओर से लगाए गए कैंप में प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में योगा करते हुए बच्चे। फोटो वाई बी एन संवाददाता।
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। आज प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में द आर्ट ऑफ लिविंग एवं रेडिको खेतान लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षिका रश्मि दुबे, टीम में सहयोगी निशा चौहान, शिव कुमार सैनी के द्वारा स्टूडेंट्स को हवा, पानी, भोजन आदि की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी गई एवं आर्ट ऑफ लिविंग के तहत स्टूडेंट्स को योग कराया गया एवं करें योग रहें निरोग को विस्तार पूर्वक समझाया गया।
टीम ने रेडिको खेतान लिमिटेड रामपुर के द्वारा चलाये जा रहे कोर्स मोबाइल रिपेरिंग, ब्यूटी पार्लर कोर्स, सिलाई आदि के निःशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए टीम द्वारा दी गयी जानकरी को अपने-अपने घर पर साझा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों से उनके अनुभव को साझा किया गया। बच्चों ने बताया कि आज हमने बहुत ध्यान से भूजल जागरूकता के बारे में सुना और ऐसी जानकारी हमें मिली है कि जल संरक्षण यदि समय रहते नहीं किया गया और लगातार जल स्रोतों का दोहन बिना समझदारी के किया गया तो आगे आने वाली पीढ़ियों को जल की एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक प्रसन्न प्रकाश, स्पेशल एजुकेटर आशीष शर्मा, सहायक अध्यापक दीपा सैनी, शिक्षा मित्र गीता, हरिओम आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: दूसरी टाउनशिप के लिए रामपुर विकास प्राधिकरण को मिले 100 करोड़ रपये