/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/24-2025-10-12-17-06-45.jpeg)
क्रोकोडायल पार्क का निरीक्षण करते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पुलिस लाइन के पास बने क्रोकोडायल पार्क का कायाकल्प जल्द होगा। इसके लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ बंद पड़े पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान रामपुर विकास प्राधिकारण के अधिकारी भी उनके साथ थे।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक रामपुर एवं प्रभागीय निदेशक, वानिकी (वन प्रभाग रामपुर) के साथ स्वार रोड स्थित (मंडी समिति रामपुर के सामने) CrocodilePark का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को पार्क के पुनरुद्धार एवं विकास कार्यों के संबंध में निम्न निर्देश प्रदान किए गए—
♦️ सचिव, रामपुर विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि पार्क के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को एक माह की अवधि में पूर्ण कराया जाए।
♦️ सौंदर्यीकरण उपरांत पार्क को जनसामान्य के लिए पुनः खोला जाएगा।
♦️नागरिकों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति के लिए योग एवं ध्यान केंद्र की स्थापना की जाएगी।
♦️ पार्क में सैर-सपाटे हेतु वॉकिंग ट्रैक, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल सुविधा, फुलवारी एवं हरित क्षेत्र का विकास, तथा मनोरंजन संबंधी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
♦️पुनर्निर्माण उपरांत यह पार्क न केवल क्षेत्र की सौंदर्य वृद्धि का प्रतीक बनेगा, बल्कि नागरिकों को स्वस्थ, स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण भी प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शहर के कई इलाकों में अनुरक्षण कार्य के चलते पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी