/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/567-2025-08-01-22-33-08.jpg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई में सर्कुलर के माध्यम से बताया गया है कि हज ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 जुलाई से बढ़कर 7 अगस्त कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि हज 2026 के लिए लोग ऑनलाइन जल्द ही आवेदन करें। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन अपना कर लिया है या फिर किन्हीं कारणों से पूरा नहीं किया गया है। वे लोग भी आवेदक को निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लें। उन्होंने बताया कि जिनका भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 31 दिसंबर 2026 तक वैध नहीं है वह नया पासपोर्ट बनवा लें। हज आवेदकों की सुविधा के लिए हज कमिटी आफ इंडिया ने 65 वर्ष से अधिक के हज यात्रियों को हज गाइडलाइन 2026 में दिए गये नियम जिसमे सहयोगी की आयु 60 वर्ष के भीतर होना आवश्यक था। ऐसे ऐसे हज आवेदक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है या फिर उनकी पत्नी भाई बहन 60 वर्ष के भीतर हैं तो वह भी रिजर्व श्रेणी में उनके सहयोगी के रूप में आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ज्वालानगर और सिविल लाइंस की होगी बेहतर कनेक्टिविटी, बनेगा एक और पुल