Advertisment

Rampur News: जिले भर में मनाया हरितालिका तीज, सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत, दिया अर्घ्य

जिले भर में करवाचौथ की तरह मंगलवार को हरितालिका तीज का निर्जला व्रत रखकर सुहागिन महिलाओं ने शिव-पार्वती की पूजा की। महिलाओं ने अपने सुहान की दीर्घायु की कामना की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

हरितालिका तीज पर पूजा करतीं सुहागिन महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। हरतालिका व्रतको ही हरतालिका तीज भी कहते हैं। यह व्रत भाद्रपदमास के शुक्लपक्ष की  तृतीया को हस्तनक्षत्रके दिन होता है। इस दिन कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां गौरी-शंङ्कर की पूजा करती हैं। इस त्योहार को करवा चौथ से भी कठिन माना जाता है। जहां करवा चौथ में चंद्र देखने के बाद व्रत संपन्न होता है। वगीं इसे पूरे दिन निर्जला व्रत किया जाता है और अगले दिन सूर्योदय के बाद ही सम्पन्न किया जाता है। मंगलवार को पूरे जिले में हरितालिका तीज मनाई गई। महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा की। 

इस व्रत से जुड़ी एक मान्यता यह है कि इस व्रत को करने वाली स्त्रियां पार्वती जी के समान ही सुखपूर्वक पतिरमण करके शिवलोक को जाती हैं। सौभाग्यवती स्त्रियां अपने सुहाग को अखण्ड बनाए रखने और अविवाहित युवतियां मन अनुसार वर पाने के लिए हरितालिका तीज का व्रत करती हैं। सर्वप्रथम इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए रखा था। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सरकारी भूमि पर अभिलेखों में फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी करने पर 23 व्यक्तियों और तत्कालीन राजस्व कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर

Rampur News: टांडा तहसील में किसानों का हल्ला बोल, सौंपा ज्ञापन

Rampur News: वर्क संस्था के 38वें स्थापना दिवस पर समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सम्मानित, डा. किशोरी लाल की सेवाओं को सराहा

Advertisment

Rampur News: नए गंज मंडल के बूथ अध्यक्षों की बैठक में बोले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार

Advertisment
Advertisment