Advertisment

Rampur News: टांडा तहसील में किसानों का हल्ला बोल, सौंपा ज्ञापन

भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को टांडा तहसील में विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत की।  मांगें पूरी न होने पर रोष जताया और उपजिलाधिकारी टांडा को पंचायत में बुलाकर ज्ञापन सौंपा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में प्रदर्शन करते किसान यूनियन कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मंगलवार को भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने टांडा तहसील में भवन में विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत की।  पंचायत के दौरान किसानों ने विभिन्न मांगों को पूरा ना करने पर रोष जताया और उपजिलाधिकारी टांडा को पंचायत में बुलाने की मांग की। 

रामपुर
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते भाकियू कार्यकर्ता व राष्ट्रीय सचिव हसीब अहमद। Photograph: (वाईभीएन नेटवर्क)

काफी देर बाद उप जिलाधिकारी टांडा पंचायत स्थल पहुंचे तो किसानों ने आठ बिंदु वाला मांग पत्र उन्हें सौंपा। इससे पहले भाकियू टिकैत के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता विकास भवन स्थित प्रदेश कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से किसानों का काफिला लालपुर बैराज पहुंचा, जहां किसानों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद टांडा तहसील भवन में पंचायत में शामिल हुए। हसीब अहमद ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील कहा। किसानों को मुख्य धारा में लाने के लिए किसान रजिस्ट्री अनिवार्य है। इससे सरकारी लाभ लेने में भी आसानी होगी। वहीं सड़कों के टूटने का मुद्दा और बिजली समस्या का मुद्दा उठाया। इसको लेकर 8 बिंदु मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में ग्राम बादली से ग्राम खुशहालपुर तक रोड, खुशहाल पुर से हमीरपुर तक का रोड़, ग्राम हमीरपुर-खुशहालपुर-चौधरपुर आदि गांवों में विद्युत लाइन बहुत नीची है,  सैदनगर बिजली घर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर किया जाना, कोसी नदी में आई बाढ़ से ग्राम- प्रानपुर, लालपुर, ईश्वरपुर, सूरनपुर आदि गांवों की फसलें नष्ट हो गई हैं। सर्वे कर किसानों को मुआवजा वितरण हो। टांडा में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों और किसानों का उत्पीड़न ना हो। इसके सहित अन्य मांगे शामिल हैं।
-------------------
ये किसान रहे मौजूद : प्रदेश महासचिव हसीब अहमद, दरियाब सिंह यादव, रामदास मौर्य,सरफराज, रामबहादुर यादव, प्रमोद,छिदा नेता, मोहम्मद तालिब, मंजीत सिंह अटवाल, चौधरी राजपाल, जावेद आलम, दरबारी लाल शर्मा, असगर अली, मोहसिन, चौधरी रघुवीर सिंह, चौधरी भोला, नल सिंह यादव, चौधरी शकील युवा नेता, नासिर चौधरी, इरफान ठेकेदार, फहीम चौधरी, शमीम, निजाम चौधरी, फारूक, जुल्फिकार लोदीपुर, असीम ढका नगरिया, डॉ. अखिल खुशहालपुर, विरासत चौधरी, जब्बार चौधरपुर, नबी अहमद, डॉ. अनस खुशहालपुर, डॉ. मिराज खुशहालपुर सहित अन्य।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: अंडर 16 स्कूल फुटबाल प्रोत्साहन मैच शुरू, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Advertisment

Rampur News: पहाड़ी गेट, डूंगरपुर समेत अन्य मोहल्लों में 11 बिजली उपभोक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज

Rampur News: वर्क संस्था के 38वें स्थापना दिवस पर समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सम्मानित, डा. किशोरी लाल की सेवाओं को सराहा

Rampur News: नए गंज मंडल के बूथ अध्यक्षों की बैठक में बोले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार

Advertisment

Rampur News: लघु उद्योग भारती मुरादाबाद मंडल के सचिव बने विपिन गुप्ता

Advertisment
Advertisment