Advertisment

Rampur News: सरकारी भूमि पर अभिलेखों में फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी करने पर 23 व्यक्तियों और तत्कालीन राजस्व कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर

सरकारी भूमि पर अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने अभिलेखों को गायब करने व क्षतिग्रस्त करने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 23 व्यक्तियों और तत्कालीन राजस्व कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सिविल लाइंस थाना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सरकारी भूमि पर अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करके अवैध तरीके से सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने अभिलेखों को गायब करने व क्षतिग्रस्त करने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 23 व्यक्तियों और तत्कालीन राजस्व कर्मियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है। 

  •  जिलाधिकारी के निर्देशन में  गठित टीम की संस्तुति के आधार पर की गयी कार्रवाई

तहसील सदर के ग्राम शहीद नगर और अजीतपुर की सरकारी भूमियों पर फर्जी प्रविष्टियों, भूमि का अवैध रूप से क्रय विक्रय करने और अवैध कब्जों की शिकायत मिलने पर जांच के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी व डिप्टी कलेक्टर की टीम गठित की। टीम द्वारा जांच में पाया गया कि ग्राम सईदनगर हरदोपट्टी की सरकारी भूमि कुछ व्यक्तियों के नाम बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के फर्जी रूप से दर्ज हैं और अभिलेखों में फेरबदल किया गया है। समिति की संस्तुति पर 23 व्यक्तियों सहित मामले में शामिल तत्कालीन राजस्व कर्मियों के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी जैसे गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह भूमि मुख्य हाइवे पर स्थित है, जिस पर कथित कार बाजार के रूप में कुछ व्यक्तियों का अवैध कब्जा है। 
उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसी अन्य सरकारी भूमियों के संबंध में भी जांच प्रचलित है और सरकारी भूमियों को क्षतिग्रस्त करने एवं अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा आगे भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

इनके खिलाफ लिखाई गई है एफआईआर

मोहम्मद ताज, फरहान बेगम, बानो बी, सैयद खान, जमीर अहमद, रुखसाना खानम, जमीरउद्दीन, जुनैद अली खां, सुकैया बेगम, मो, नसीम खान, नूकसाबा, हाजरा बेगम, अकील अहमद, शौकन अहमद, सज्जात अळी, मौमीन अली, मुस्तकीन, वसीम खान,संजय कुमार, साजिद, सुल्तान अहमद, महमूद अहमद, मोहम्मद अहमद, तत्कालीन राजस्व कर्मचारी व अज्ञात पर रिपोर्ट लेखपाल मुकेश कुमार की ओर से दर्ज कराई गई है।  

अभिलेखों में इस तरह दर्ज है जमीन, फिर भी किया फर्जीवाड़ा

Advertisment

अभिलेखों में गाटा संख्या 10 रकबा 1-14-0 बीघा (0.4294 हेक्टेयर) है। यह स्थान राजस्व अभिलेखों में सईदनगर हरदोपट्टी तहसील सदर में दर्ज है। रामपुर मूलतः 1361 फसली, 1363 फसली व 1366 फसली खतौनी में यह जमीन नान जेडए के अंतर्गत तहखान जात बंजर नाम से सरकारी भूमि रही है। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा तहसील में किसानों का हल्ला बोल, सौंपा ज्ञापन

Rampur News: अंडर 16 स्कूल फुटबाल प्रोत्साहन मैच शुरू, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Rampur News: पहाड़ी गेट, डूंगरपुर समेत अन्य मोहल्लों में 11 बिजली उपभोक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज

Advertisment

Rampur News: वर्क संस्था के 38वें स्थापना दिवस पर समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सम्मानित, डा. किशोरी लाल की सेवाओं को सराहा

Rampur News: नए गंज मंडल के बूथ अध्यक्षों की बैठक में बोले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार

Advertisment
Advertisment