Advertisment

Rampur News: नए गंज मंडल के बूथ अध्यक्षों की बैठक में बोले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार

भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि बूथ अध्यक्ष केवल पद नहीं, बल्कि संगठन का सबसे अहम स्तंभ होता है। कहा कि बूथ अध्यक्ष पार्टी और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बैठक लेते भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि बूथ अध्यक्ष केवल पद नहीं, बल्कि संगठन का सबसे अहम स्तंभ होता है। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष पार्टी और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है, जो न केवल भाजपा की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाता है, बल्कि जनता की अपेक्षाओं और समस्याओं को भी संगठन तक लाता है। ऐसे में बूथ स्तर पर संगठन जितना अधिक मजबूत होगा, चुनाव में जीत भी उतनी ही बड़ी होगी।

  • पार्टी और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं बूथ अध्यक्ष: हरीश गंगवार
  • बोले संगठनात्मक दक्षता का है आज का युग, जितना मजबूत संगठन, उतनी बड़ी जीत

फूटा महल स्थित जैन मंदिर पर हुई बूथ अध्यक्षों की बैठक में हरीश गंगवार ने कहा कि आज का युग संगठनात्मक दक्षता का है। जो पार्टी जितना मजबूत संगठन खड़ा करती है, वह उतनी ही बड़ी जीत हासिल करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बूथ स्तर पर अपनी रणनीति को और सशक्त करें, ताकि आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों में भाजपा फिर से ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सके। उन्होंने संगठनात्मक कौशल को लेकर कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे समय-समय पर प्रशिक्षण और संवाद कार्यक्रमों में भाग लें। इससे न केवल उनकी कार्यकुशलता बढ़ेगी, बल्कि वे तकनीकी और वैचारिक रूप से भी सशक्त होंगे। हर बूथ पर 20 से 25 सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने, नियमित संपर्क अभियान चलाने और मतदाता सूची के पुनरीक्षण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष ने अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने की अपील की। उन्होंने 93 बूथ अध्यक्षों से संपर्क किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू सुमन, संजय पाठक, अर्जुन रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, मनीष कथूरिया,लालसिंह प्रजापति , मुकुल रस्तोगी, श्रेयांश भारद्वाज, सचिन कुमार, सिद्धार्थ शर्मा, नरेश गुप्ता, आकाश सक्सेना, रविंद्र शर्मा, भगवत शरण सक्सेना, संजीव श्रीमाली, रवि खत्री आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: लघु उद्योग भारती मुरादाबाद मंडल के सचिव बने विपिन गुप्ता

Rampur News: चेयरपर्सन ने की सभासद से अभद्रता, कमरे से बाहर करने की धमकी, गुस्साए सभासद धरने पर बैठे कई घंटे हंगामा

Advertisment

Rampur News: उप गन्ना आयुक्त ने बैठक करके किसानों और अधिकारियों को सर्वे सट्टा प्रदर्शन से अवगत कराया

Rampur News: ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, अतिथियों को किया सम्मानित

Rampur News: हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प पत्र का राज्यमंत्री औलख ने किया विमोचन

Advertisment

Rampur News: मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में आशीष यादव को मिला प्रथम स्थान

Advertisment
Advertisment