/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/344-2025-09-25-21-38-43.jpeg)
अल्ट्रा साउंड सेंटर की जांच करते स्वास्थ्य विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा सिंह के निर्देश पर तहसील मिलक में चीमा मेरिज हॉल मिलक-बिलासपुर रोड पर स्थित अवैध रूप से संचालित व अपंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड सेंटर एवं अस्पताल में लिंग परीक्षण आदि की शिकायत पर हैल्थ केयर नर्सिंग होम एंव अल्ट्रसाउन्ड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा औचक रूप से छापेमारी की गयी।
नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डा. सत्यप्रकाश एंव नायब तहसीलदार मिलक अंकित अवस्थी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गयी।
डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि छापेमारी में इस अपंजीकृत सेंटर पर अवैध रूप से अल्ट्रसाउन्ड मशीन तथा अन्य अपत्तिजनक सामान पाये गये जिनको टीम द्वारा सील करते हुए थानाध्यक्ष, थाना केमरी के सुपुर्द कर दिया है और इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी पंजी०क्वैक्स डा० के०के० चहल द्वारा हैल्थ केयर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: वाल्मीकि प्रकट दिवस से पूर्व वेतन की मांग,पालिका अध्यक्ष ने कहा हर-हाल में मिलेगा वेतन
Rampur News: धूमधाम से मनाया विश्व फार्मेसी दिवस, अपने दायित्वों को निभाने पर जोर
Rampur News: सैफनी में कंटेनर की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, महिला और बच्चे की मौत, चार घायल
Rampur News: रामलीला महोत्सव का दसवां दिन बना भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम