/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/34-2025-10-23-22-08-58.jpg)
हादसे में घायल महिला और बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे टेंपो अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। जिसमें टेंपो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए।
विमला निवासी मुरादाबाद बेटा अनुज भांजी वैष्णवी और लकी और अन्य समेत जोकि मुरादाबाद से रामपुर आ रहे थे किसी बीच कोसी नदी के पास तेज रफ्तार कार सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। अस्पताल हादसे की सूचना मिलने पर यातायात प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि मामूली रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया था जहां से उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कार की टक्कर से दंपति की मौत, मचा कोहराम
Rampur News: जिला कारागार में भाइयों को देख भावुक हुईं बहनें, रुआंसे मन से किया भाई दूज का टीका
Rampur News: मिशन शक्ति- परिवार टूटने से बचाने में कामयाब हुई पुलिस की मुहिम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)