/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/177-2025-10-23-09-04-49.jpeg)
टूटने से बचे परिवार के साथ महिला पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना अजीमनगर पुलिस ने महिला संबंधी विवाद में अहम भूमिका निभाई। पारिवारिक मतभेद समाप्त कराके परिवार को टूटने से बचा लिया और एक साथ रहने का संकल्प दिलाया।
मिशन शक्ति अभियान–5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को सशक्त बनाने के लिए संचालित मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी उप निरीक्षक शालू रुहेला व कास्टेबल दीप कौर थाना अजीमनगर ने एक महिला संबंधी प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आवेदिका ने प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके पति एवं ससुरालजन द्वारा मारपीट कर परेशान किया जा रहा था। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर थाना प्रभारी मिशन शक्ति केन्द्र उप निरीक्षक शालू रुहेला व दीप कौर ने दोनों पक्षों को मिशन शक्ति केन्द्र, थाना अजीमनगर पर बुलवाया । वहां दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, जिसमें आपसी मतभेद का सौहार्दपूर्ण समाधान हुआ । काउंसलिंग के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच समझौता (राजीनामा) हो गया है तथा आवेदिका का परिवार टूटने से बच गया ।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: गांधी समाधि की सड़क जर्जर गड्ढे ही गड्ढे, चलना दुश्वार
Rampur News: प्रभातफेरी निकालकर गुरु नानकदेव जी महाराज का किया गुणगान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us