/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/34-2025-10-23-21-32-03.jpeg)
गांव प्रानपुर में हज़रत बुद्धा शाह मियां की दरगाह पर चादर पेश करते हुए जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गांव प्रानपुर में हज़रत बुद्धा शाह मियां की दरगाह पर उर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान हुजूर की शान में मिलाद और नाते पाक पेश की गईं और कुलशरीफ के बाद जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन व अकीदतमंदों ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए हाथ उठाए।
गांव प्राणपुर स्थित हज़रत बुद्धा शाह मियां की दरगाह पर उर्स के दौरान माहौल नूरानी था। सज्जादा नशीन भूरा मियां ने बताया कि दरगाह पर हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं और हाजिरी देने और मन्नते मांगने वालों का तांता लगा था। रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने उर्स के कुल की रस्म से पहले अपनी तकरीर में कहा कि सूफी बुजुर्गो ने मोहब्बत, भाईचारे और एकता का पैगाम दिया है। यही वजह है कि मजारों पर हर वर्ग और धर्म के लोग हाजिरी देने पहुंचते हैं। और यह समाज में गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम देता है। उलेमा मौलाना आज़ाद कादरी ने कुरआन शरीफ की तिलावत की और अल्लाह के वलियों की शान बयां की और मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की।
इस मौके पर हज़रत बुद्धा शाह मियां की दरगाह के दरगाह के मुताबल्ली अशरफ अली प्रधान, हसनैन अली, शाकिर अली, दिलदार अली, उस्मान अली, राशिद पधान, मोहम्मद आलम, तस्वीर हाफिज, अरमान अली, एहसान अली, फैसल हाफिज बिलाल अहमद एडवोकेट, फैजान अली, अशरफ अली आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मिशन शक्ति- परिवार टूटने से बचाने में कामयाब हुई पुलिस की मुहिम
Rampur News: मंदिरों में हुआ अन्नकूट महोत्सव, आज मनाई जा रही है भैया दूज, बसों और ट्रेनों में भीड़
Rampur News: गांधी समाधि की सड़क जर्जर गड्ढे ही गड्ढे, चलना दुश्वार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)