Advertisment

Rampur News: प्रानपुर में हज़रत बुद्धा शाह मियां के उर्स में जिपं सदस्य मुस्तफा हुसैन ने चादर पेश कर मुल्क की खुशहाली के लिए मांगी दुआ

गांव प्रानपुर में हज़रत बुद्धा शाह मियां की दरगाह पर उर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान हुजूर की शान में मिलाद और नाते पाक पेश की गईं और कुलशरीफ के बाद जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन व अकीदतमंदों ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए हाथ उठाए।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-23 at 5.34.59 PM

गांव प्रानपुर में हज़रत बुद्धा शाह मियां की दरगाह पर चादर पेश करते हुए जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गांव प्रानपुर में हज़रत बुद्धा शाह मियां की दरगाह पर उर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान हुजूर की शान में मिलाद और नाते पाक पेश की गईं और कुलशरीफ के बाद जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन व अकीदतमंदों ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए हाथ उठाए।

गांव प्राणपुर स्थित हज़रत बुद्धा शाह मियां की दरगाह पर उर्स के दौरान माहौल नूरानी था। सज्जादा नशीन भूरा मियां ने बताया कि दरगाह पर हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं और हाजिरी देने और मन्नते मांगने वालों का तांता लगा था। रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने उर्स के कुल की रस्म से पहले अपनी तकरीर में कहा कि सूफी बुजुर्गो ने मोहब्बत, भाईचारे और एकता का पैगाम दिया है। यही वजह है कि मजारों पर हर वर्ग और धर्म के लोग हाजिरी देने पहुंचते हैं। और यह समाज में गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम देता है। उलेमा मौलाना आज़ाद कादरी ने कुरआन शरीफ की तिलावत की और अल्लाह के वलियों की शान बयां की और मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की।

इस मौके पर हज़रत बुद्धा शाह मियां की दरगाह के दरगाह के मुताबल्ली अशरफ अली प्रधान, हसनैन अली, शाकिर अली, दिलदार अली, उस्मान अली, राशिद पधान, मोहम्मद आलम, तस्वीर हाफिज, अरमान अली, एहसान अली, फैसल हाफिज बिलाल अहमद एडवोकेट, फैजान अली, अशरफ अली आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मिशन शक्ति- परिवार टूटने से बचाने में कामयाब हुई पुलिस की मुहिम

Advertisment

Rampur News: मंदिरों में हुआ अन्नकूट महोत्सव, आज मनाई जा रही है भैया दूज, बसों और ट्रेनों में भीड़

Rampur News: पटवाई के पॉपपुर गांव में मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल अस्पताल में भर्ती

Rampur News: गांधी समाधि की सड़क जर्जर गड्ढे ही गड्ढे, चलना दुश्वार

Advertisment
Advertisment