/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/166-2025-10-23-21-38-04.jpeg)
जिला कारागार में भाई दूज के लिए बहनों को टीका करने के लिए की गई व्यवस्था। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला कारागार में निरुद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों की भैय्या दूज के पर्व पर मुलाकात हुई। इस दौरान भाईयों को देखकर बहने भावुक हो गई। भैया दूज के मौके पर जिला कारागार में कुल 284 पुरुष एवं महिला बंदियों की उनकी बहनें परिजनों कुल 617 व्यक्ति, 227 बच्चों एवं 1 पुरुष ने मुलाकात की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/44-2025-10-23-21-38-53.jpeg)
भैया दूज के पर्व पर जिला कारागार प्रशासन की ओर से हेल्थ डेस्क लगाकर परिजनों का मार्गदर्शन कराया गया। बहनों को होली दीपक और आरती की सामग्री उपलब्ध कराई गई इसके अलावा पानी के लिए वाटर कूलर लगाए गए। टेंट लगाकर कारपेट बिछाकर बैठने की व्यवस्था की गई। टेंट में कलर एवं पेडेस्टल फैन लगाए गए। मेडिकल हेड टैक्स पर मौजूद डॉक्टर फार्मासिस्ट द्वारा बंधिया को तत्काल उपचार दिया गया। भैया दूज जिला कारागार में पूर्ण सौहार्द प्रेम से संस्कृति रीति रिवाज से मनाया गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us