Advertisment

Rampur News: राज परिवारों की हिन्दू बहनों ने नवेद मियां को राखी बांधी

भाई बहन के बीच स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने रियासतकाल से चली आ रही परंपरा जारी रखी। उन्होंने देश के कई राजघरानों की हिंदू बहनों से राखी बंधवाई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

हिंदू राजपरिवार की बहनों से राखी बंधवाते नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भाई बहन के बीच स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने रियासतकाल से चली आ रही परंपरा जारी रखी। उन्होंने देश के कई राजघरानों की हिंदू बहनों से राखी बंधवाई।
पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तर प्रदेश के सहसपुर बिलारी की राजकुमारी रीना कुमारी, स्योहारा की रानी कामिनी सिंह, मध्य प्रदेश के ओरछा की महारानी स्नेहलता देवी, शिवपुरी की रशमणि पुरी सिंह, झाबुआ की राजकुमारी नंदिनी सिंह, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लंबागांव की महारानी शैलजा कटोच, पश्चिम बंगाल के बर्दवान की बधुरानी भवानी कुमारी, राजस्थान के नीमराणा की कुँवरानी अपराजिता सिंह चौहान, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की कुँवरानी विजया सिंह, जुब्बल की राजकुमारी दिव्या कुमारी और चेन्नई की सुष्मिता अय्यर क्लेज़ ने नवेद मियां की कलाई पर राखी बांधी। बहनों ने उनके माथे पर तिलक लगाया और सुरक्षा का वचन लिया। 
इस मौके पर नवेद मियां ने कहा कि हमारे देश में हर रिश्ते की खूबसूरती और पवित्रता के लिए कोई न कोई त्यौहार मनाने की परम्परा है। उन्हीं में से रक्षाबंधन सबसे अच्छा त्यौहार है। इससे न सिर्फ परस्पर प्रेम बढ़ता है साथ ही सामाजिक सदभाव भी बढ़ता है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर यजुर्वेदीय उपाकर्म जनेऊ धारण करने को हुई पूजा-अर्चना

Advertisment

Rampur News: टेली मेडिसिन कारगर साबितः ऑनलाइन उपचार देने में प्रदेश में जनपद रामपुर दूसरे पायदान पर

Rampur News: अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों, व्यापारियों को किया जा रहा परेशानः नदवी

Rampur News: रक्षाबंधन पर शहर विधायक आकाश सक्सेना को हिंदू मुस्लिम बहनों ने बांधी राखी

Advertisment
Advertisment