Advertisment

Rampur News: अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों, व्यापारियों को किया जा रहा परेशानः नदवी

सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कस्बा स्वार पहुंचकर पूर्व चैयरमैन मकसूद के भाई के इंतकाल हो जाने पर उनके दफन में शामिल हुए। मरहूम के लिए मगफिरत की दुआ की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सांसद ने स्वार में पूर्व चेयरमैन के भाई के निधन पर पहुंचकर जताया दुख। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कस्बा स्वार पहुंचकर पूर्व चैयरमैन मकसूद के भाई के इंतकाल हो जाने पर उनके दफन में शामिल हुए। मरहूम के लिए मगफिरत की दुआ की।

सांसद नदवी नौगजा फरहत के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों व आम जनता को परेशान किया जा रहा है। इस बात पर चर्चा हुई। सांसद नदवी ने ग्राम पाईन्दानगर, जिठनिया, देवरनिया, अजीमनगर, नगलिया आकिल, नगला गन्नेश,खडिया आदि क्षेत्र का दौरा किया। क्षेत्र के लोगों की गांव-गांव जाकर समस्याएं सुनी। समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी महबूब पाशा एडवोकेट, मकतूव अहमद, हाफिज नूरी, जुबेर अहमद, आसिफ अली, जमील सैफी, नासिर शेख, राम बहादुर, बदन सिंह यादव, अरशद अली एडवोकेट, शुऐब किंग, फरहत अली आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रक्षाबंधन पर शहर विधायक आकाश सक्सेना को हिंदू मुस्लिम बहनों ने बांधी राखी

Rampur News: रोडवेज बसों में फ्री यात्रा के बाद भी धक्के खाती फिरीं बहनें, परिवहन निगम की व्यवस्था रही फेल

Advertisment

Rampur News: टांडा के दुकानदार, व्यापारी भ्रम में ना रहें 12 को चलेगा बुलडोजर

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Rampur News: टांडा में गरजे भाकियू कार्यकर्ता, समस्याओं का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Advertisment
Advertisment