Advertisment

Rampur News: टेली मेडिसिन कारगर साबितः ऑनलाइन उपचार देने में प्रदेश में जनपद रामपुर दूसरे पायदान पर

ऑनलाइन उपचार देने के मामले में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5 लाख 87 हज़ार रोगियों को उपचार मिला है। टैली कंसलटेंसी के लिए जनपद में 207 सीएचओ कार्य कर रहें है‌।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सीएमओ कार्यालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ऑनलाइन उपचार देने के मामले में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5 लाख 87 हज़ार रोगियों को उपचार मिला है। टैली कंसलटेंसी के लिए जनपद में 207 सीएचओ कार्य कर रहें है‌। 
टैली कंसल्टेंसी की सुविधा कोरोना काल में शुरू हुई थी। कोरोना काल में जब लोग इलाज के लिए अस्पताल में जाने से कतरा रहे थे तो यह सुविधा स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई थी जो कि लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है। जो लोग किन्हीं कर्ण की चलते अस्पताल नहीं जा पाते हैं उनको ऐसे में टेली मेडिसिन के रूप में सेवाएं दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि टेली कंसलटेंसी में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है जबकि पहले पायदान पर बरेली जनपद है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 207 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित है प्रतिदिन एक सीएचओ सात मरीज से अधिक मरीज की टेली कंसल्टेंसी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों, व्यापारियों को किया जा रहा परेशानः नदवी

Advertisment

Rampur News: रक्षाबंधन पर शहर विधायक आकाश सक्सेना को हिंदू मुस्लिम बहनों ने बांधी राखी

Rampur News: रोडवेज बसों में फ्री यात्रा के बाद भी धक्के खाती फिरीं बहनें, परिवहन निगम की व्यवस्था रही फेल

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment