/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/123-2025-08-09-23-47-23.jpeg)
राखी बांधने पर मुस्लिम महिलाओं को उपहार देते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। शहर विधायक आकाश सक्सेना को हिंदू-मुस्लिम बहनों ने एक साथ राखी बांधी। मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया, तो विधायक ने भी बहनों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। उपहार के साथ ही संकट के समय बहनों को रक्षा करने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि भाई बहन का यह रिश्ता हिंदू-मुस्लिम एकता की सही मिसाल है।
- विधायक ने बहनों को दिया उपहार के साथ ही संकट में रक्षा करने का वचन
- हिंदू-मुस्लिम एकता और भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व: आकाश
शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व था। लिहाजा, सुबह से ही बहनों ने अपने भाईयों को राखियां बांधनी शुरू कर दीं। दोपहर दो बजे शहर की तमाम हिंदू-मुस्लिम बहनें शहर विधायक आकाश सक्सेना के रामपुर सेवक कार्यालय पहुंच गईं और उन्होंने विधायक को एक साथ राखी बांधी। विधायक को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। वहीं, विधायक ने भी अपनी सभी बहनों को मिठाई खिलाई। उन्हें रक्षा करने का वचन दिया। कहा कि रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई बहन के प्यार का तो प्रतीक है ही, इस दिन भाई के मन में बहन के प्रति समर्पण और संरक्षण का भाव भी जागृत होता है। बहनों को भी राखी बांधने के बाद यह एहसास होता है कि संकट के समय उनका भाई उनकी रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है। वहीं, ब्रह्म कुमारीज की बहनें भी विधायक के कार्यालय पर पहुंच गईं। उन्होंने विधायक समेत पूरे स्टॉफ को राखी बांधी और मुंह मीठा कराया।
-----------
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/45-2025-08-09-23-48-22.jpeg)
रक्षाबंधन पर विधायक ने उड़ाई पतंग
रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने रक्षाबंधन के पर्व पर पतंगबाजी का भी आनंद लिया। उन्होंने शाम को पांच बजे से पतंग उड़ाना शुरू किया, तो करीब एक घंटे तक जमकर पतंगबाजी की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पतंग आसमान में उड़ते हुए हमारे सपनों, उमंगों और स्वतंत्रता का संदेश देती है। उनके अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पतंगबाजी की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/345-2025-08-09-23-49-29.jpeg)