Advertisment

Rampur News: सैफनी में भूड़ा आश्रम पर ऐतिहासिक किसान मेला शुरू

सैफनी के भूड़ा स्वर्ग आश्रम पर प्रशासन की देखरेख में 10 दिवसीय ऐतिहासिक किसान मेला रविवार से शुरू हो गया। मेला का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से फीताकाटकर शुभारंभ किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सैफनी के भूड़ा आश्रम पर लगा मेला। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर-सैफनी, वाईबीएन नेटवर्क। सैफनी के भूड़ा स्वर्ग आश्रम पर प्रशासन की देखरेख में 10 दिवसीय ऐतिहासिक किसान मेला रविवार से शुरू हो गया।
मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं भूड़ा मढ़ी आश्रम पर सबसे पहले महाराज पूज्यनीय गुरू वाला सिद्ध की समधि पर फूल प्रसाद के पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। श्रद्धालुओं की दोपहर तक भीड़ जुटी रही। वहीं रविवार शाम को मेला उद्घाटन के लिए पहुंचे डीएम जोगिंदर सिंह एसपी विद्यासागर मिश्र ने संयुक्त रूप से सीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। गुरू वाला सिद्ध वाला सिद्ध की समाधि पर पूजा अर्चना की। वहीं इस दौरान स्काउट गाइड कैंप का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद झूला सर्कस शुरू भी हो गए। शुभारंभ उद्घाटन समारोह जगपाल यादव, थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा,चौधरी महक सिंह, महीलाल सिंह,मेला ठेकेदार प्रमोद शर्मा, लेखपाल राहुल कुमार ,लेखपाल मनोज यादव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट जीतू कुमार, पण्डित नरेश शर्मा, शिव अवतार यादव, गौरव भटनागर आदि लोग उपस्थित रहे।

रामपुर
भूड़ा मेला का फीताकाटकर उद्घाटन करते डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ओमवीर यादव का रामपुर में कांग्रेसियों ने किया स्वागत

Rampur News: सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के स्थापना दिवस पर दो ग्रुपों में हुई भाषण प्रतियोगिता, 102 बच्चों ने किया प्रतिभाग

Advertisment

Rampur News: उत्तराखंड के पीरान कलियर शरीफ में हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियरी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में शरीक हुए रामपुर के मुरीद

Rampur News: भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं पर चलें युवा, नशे का हमेशा को त्याग करें, यादव सभा के कार्यक्रम में बोले मंत्री गिरीश यादव

Advertisment
Advertisment