/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/345-2025-09-07-21-08-31.jpeg)
सैफनी के भूड़ा आश्रम पर लगा मेला। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर-सैफनी, वाईबीएन नेटवर्क। सैफनी के भूड़ा स्वर्ग आश्रम पर प्रशासन की देखरेख में 10 दिवसीय ऐतिहासिक किसान मेला रविवार से शुरू हो गया।
मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं भूड़ा मढ़ी आश्रम पर सबसे पहले महाराज पूज्यनीय गुरू वाला सिद्ध की समधि पर फूल प्रसाद के पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। श्रद्धालुओं की दोपहर तक भीड़ जुटी रही। वहीं रविवार शाम को मेला उद्घाटन के लिए पहुंचे डीएम जोगिंदर सिंह एसपी विद्यासागर मिश्र ने संयुक्त रूप से सीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। गुरू वाला सिद्ध वाला सिद्ध की समाधि पर पूजा अर्चना की। वहीं इस दौरान स्काउट गाइड कैंप का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद झूला सर्कस शुरू भी हो गए। शुभारंभ उद्घाटन समारोह जगपाल यादव, थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा,चौधरी महक सिंह, महीलाल सिंह,मेला ठेकेदार प्रमोद शर्मा, लेखपाल राहुल कुमार ,लेखपाल मनोज यादव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट जीतू कुमार, पण्डित नरेश शर्मा, शिव अवतार यादव, गौरव भटनागर आदि लोग उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/90-2025-09-07-21-09-26.jpeg)