Advertisment

Rampur News: नेत्र शिविर में सैकड़ों मरीजों का उपचार

समाजसेवी मामून शाह खां के आवास पर साहनी लायंस आई हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता काशिफ खां ने किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

नेत्र शिविर का उद्घाटन करते ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां साथ में समाजसेवी मामून शाह खां आदि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। समाजसेवी मामून शाह खां के आवास पर साहनी लायंस आई हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता काशिफ खां ने किया।

  • समाजसेवी मामून शाह के आवास पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
  • ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां द्वारा शिविर का उद्घाटन

घेर कलंदर खां में आयोजित नेत्र शिविर में डॉ यशेंद्र मोहन भारद्वाज ने सैकड़ों मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में सर्वाधिक मोतियाबिंद से पीड़ित लोग पहुंचे। उन्हें बिना टांके फेको विधि से लेंस प्रत्यारोपण के बारे में बताया गया। शिविर में मरीजों को दवाएं और चश्मे भी प्रदान किए गए। शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों को सलाह दी कि धूप और धूल से आँखों को बचाने के लिए चश्मा लगाएं। आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें।
समाजसेवी मामून शाह ने कहा कि शिविर से गरीब अवाम को लाभ हासिल हुआ है। प्रत्येक माह में दो बार उनके आवास पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता काशिफ खां ने समाजसेवा के क्षेत्र में मामून शाह खां द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सना मामून के मीडिया प्रभारी सैयद फैसल हसन, एजाज हुसैन खां एडवोकेट, माजिद खां उर्फ राजा खां, रहमान अंसारी, आसिम एजाज, शैज़ी सैफी, सैयद मोहतशम मियां, शहरोज़ मंसूरी, राजेश कुमार, फूल साहब, इमरोज मंसूरी, खुशनूद खां, जैद रजा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: भमरौआ शिव मंदिर का होगा कायाकल्प, एक करोड़ से होंगे विकास कार्य

Rampur News: श्री हरिहर मंडल ने निकाली भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर रथयात्रा, जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी की रही धूम

Rampur News: टांडा में अवैध खनन का डंपर दूसरे ट्रक से भिड़ा दो घायल

Advertisment
Advertisment