Advertisment

Rampur News: भमरौआ शिव मंदिर का होगा कायाकल्प, एक करोड़ से होंगे विकास कार्य

भमरौआ शिव मंदिर का कायाकल्प होगा। यात्री सुविधा केंद्र, पार्क का सौंदर्यीकरण समेत तमाम विकास कार्य कराए जाएंगे। करीब एक करोड़ रूपये से यह विकास कार्य होंगे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

भमरौआ शिव मंदिर मुख्यद्वार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भमरौआ शिव मंदिर का कायाकल्प होगा। यात्री सुविधा केंद्र, पार्क का सौंदर्यीकरण समेत तमाम विकास कार्य कराए जाएंगे। करीब एक करोड़ रूपये से यह विकास कार्य होंगे। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पर्यटन विभाग को प्रस्ताव दिया था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। अब जल्द ही ये विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।

  • शहर विधायक आकाश सक्सेना के प्रस्ताव को पर्यटन विभाग की ओर से मिली मंजूरी
  • पार्क का सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधा केंद्र समेत होंगे तमाम विकास कार्य

पर्यटन विभाग की ओर से मंदिरों की दशा सुधारने के लिए पर्यटन विकास योजना शुरू की गई है। इसके तहत मंदिरों की ढांचागत स्थिति सुदृढ़ करने के साथ ही यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है। रामपुर की बात की जाए तो भमरौआ स्थित श्री पातालेश्वर शिव मंदिर प्राचीन है। लिहाजा, शहर विधायक आकाश सक्सेना ने श्री पातालेश्वर शिव मंदिर का प्रस्ताव पर्यटन विकास योजना के तहत शासन को भेज दिया था। जिसे शासन से मंजूरी मिल गई है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि भमरौआ शिव मंदिर में लंबे समय से कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है। किंतु, अब मंदिर का भी विकास होगा और दशा भी सुधरेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास कार्य होने से श्रृद्धालुओं को ठहरने में सुविधा मिलेगी। यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय बनाए जाएंगे। बड़ा हॉल बनेगा। 

ये विकास कार्य होंगे

रामपुर। मंदिर में श्रृद्धालुओं के विश्राम के लिए बड़े हॉल का निर्माण होगा। जहां वे रात्रि विश्राम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त शौचालय ब्लॉक, इंटरलॉकिंग टाइल्स, बोरिंग, पथ प्रकाश के लिए सोलर एलईडी लाइटें, पार्क का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: श्री हरिहर मंडल ने निकाली भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर रथयात्रा, जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी की रही धूम

Rampur News: टांडा में अवैध खनन का डंपर दूसरे ट्रक से भिड़ा दो घायल

Rampur News: कोसी नदी में फिर बढ़ रहा जलस्तर, बाढ़ की आशंका प्रबल

Rampur News: मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की चार बालिकाए प्रदेश के लिए चयनित

Rampur News: कायस्थ चेतना मंच का स्थापना दिवस धूमधाम से मना, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा, पत्रिका का विमोचन

Rampur News: जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने में देरी से सभासद खौले, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment