/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/4f7976da-f13f-4b87-b65a-1a16872df499-2025-08-19-00-30-40.jpeg)
भमरौआ शिव मंदिर मुख्यद्वार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भमरौआ शिव मंदिर का कायाकल्प होगा। यात्री सुविधा केंद्र, पार्क का सौंदर्यीकरण समेत तमाम विकास कार्य कराए जाएंगे। करीब एक करोड़ रूपये से यह विकास कार्य होंगे। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पर्यटन विभाग को प्रस्ताव दिया था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। अब जल्द ही ये विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।
- शहर विधायक आकाश सक्सेना के प्रस्ताव को पर्यटन विभाग की ओर से मिली मंजूरी
- पार्क का सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधा केंद्र समेत होंगे तमाम विकास कार्य
पर्यटन विभाग की ओर से मंदिरों की दशा सुधारने के लिए पर्यटन विकास योजना शुरू की गई है। इसके तहत मंदिरों की ढांचागत स्थिति सुदृढ़ करने के साथ ही यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है। रामपुर की बात की जाए तो भमरौआ स्थित श्री पातालेश्वर शिव मंदिर प्राचीन है। लिहाजा, शहर विधायक आकाश सक्सेना ने श्री पातालेश्वर शिव मंदिर का प्रस्ताव पर्यटन विकास योजना के तहत शासन को भेज दिया था। जिसे शासन से मंजूरी मिल गई है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि भमरौआ शिव मंदिर में लंबे समय से कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है। किंतु, अब मंदिर का भी विकास होगा और दशा भी सुधरेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास कार्य होने से श्रृद्धालुओं को ठहरने में सुविधा मिलेगी। यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय बनाए जाएंगे। बड़ा हॉल बनेगा।
ये विकास कार्य होंगे
रामपुर। मंदिर में श्रृद्धालुओं के विश्राम के लिए बड़े हॉल का निर्माण होगा। जहां वे रात्रि विश्राम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त शौचालय ब्लॉक, इंटरलॉकिंग टाइल्स, बोरिंग, पथ प्रकाश के लिए सोलर एलईडी लाइटें, पार्क का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा में अवैध खनन का डंपर दूसरे ट्रक से भिड़ा दो घायल
Rampur News: कोसी नदी में फिर बढ़ रहा जलस्तर, बाढ़ की आशंका प्रबल