/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/234-2025-08-18-23-42-14.jpeg)
टांडा में हादसे के बाद वाहनों को क्रेन से हटवाती पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा नगर में नगर पालिका के ठीक सामने अवैध खनन से भरा एक डंपर 18 टायरा ट्रक से भिड़ गया। जोरदार टक्कर अफरा तफरी मच गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए।
टांडा नगर पालिका के ठीक सामने सोमवार से चार बजे हादसा हुआ। दड़ियाल मार्ग की तरफ से आ रहा अवैध खनन से भरा डंपर 18 टायरा ट्रक से भिड़ गया। ट्रक रादाबाद की ओर से आ रहे 10 टायरा ट्रक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की 18 टायरा ट्रक के सामने केबिन के परचक्खे उड़ गये। जिसमे दोनों ड्राइवर घायल हो गये। कोतवाली पुलिस भी मोके पर पहुँच गई ओर दोनों घायलों को टांडा सीएचसी भिजवा दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन और एक जेसीबी की मदद से अवैध खनन से भरे ट्रक को टांडा मंडी समिति में खड़ा करवा दिया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर लम्बा जाम लग गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कोसी नदी में फिर बढ़ रहा जलस्तर, बाढ़ की आशंका प्रबल